फरीदाबाद – लिंग्याज विद्यापीठ ने अपने पूर्व छात्रों के लिए भव्य एलुमनी मीट का आयोजन किया । जिसमें 2002 से 2010 बैच के लगभग 200 पासआउट छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल कोर्टयार्ड फरीदाबाद में किया गया। इस अवसर पर चांसलर डॉ पिच्चेश्वर गड्डे, वाइस चांसलर मेजर जनरल डॉ योगेश चैधरी, डायरेक्टर श्री भविक कुचिपुड़ी, सीओओ श्री प्रेम कुमार सलवान और पूर्व छात्र एवं कॉर्पोरेट रिलेशन सेल की प्रमुख प्रियंका छाबड़ा उपस्थित थीं।
अपने संबोधन में चांसलर डॉ पिच्चेश्वर गड्डे ने कहा कि लिंग्याज विश्वविद्यालय ने आपको सिर्फ शिक्षा ही नहीं दी, बल्कि सोचने आगे बढ़ने और अपने सपनों को आकार देने की दृष्टि भी दी। आज आप वही दृष्टि अपने कार्यों और उपलब्धियों के माध्यम से साकार कर रहे हैं। आज आप सभी जिस मुकाम पर पहुँचे हैं, उसे देखकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता और गर्व हो रहा है।
वाइस चांसलर डॉ योगेश चैधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में प्रयास करें, ऊँचाईयों तक पहुँचना संभव है। आपकी प्रतिबद्धता और मेहनत ही आपकी सफलता की कुंजी है और आज का यह मिलन समारोह इस बात का प्रतीक है कि एलुमनाई अपने ज्ञान और अनुभव के माध्यम से समाज और विश्वविद्यालय को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं।
कार्यक्रम में सीओओ श्री प्रेम कुमार सलवान ने कहा कि एक सशक्त और जुड़े हुए एलुमनाइ समुदाय का निर्माण विश्वविद्यालय के लिए महत्वपूर्ण है। एलुमनाई स्टूडेंट मेंटरशिप, अकादमिक सुधार, प्लेसमेंट सपोर्ट, रिसर्च, इनोवेशन और कम्युनिटी प्राइड जैसी कई भूमिकाओं में योगदान देते हैं। डायरेक्टर श्री भाविक कुचिपुड़ी ने कहा कि छात्रों और एलुमनाई के बीच मजबूत जुड़ाव संस्थान की प्रगति और यूनिवर्सिटी की पहचान को बढ़ाता है।
कार्यक्रम में स्टूडेंट एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा विभिन्न श्रेणियों के सात पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इनमें बेस्ट ऑलराउंडर अवॉर्ड 2008 बैच के श्री विनीत कुमार अरोड़ा को, बेस्ट कपल फ्रॉम लिंगायस अवॉर्ड 2007 बैच के श्री संदीप सैनी एवं श्रीमती स्वाती चिब्बर को, एंटरप्रेन्योर एक्सीलेंस अवॉर्ड 2002 बैच के श्री अजय नागर को, मोस्ट विजनरी एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड 2007 बैच के श्री हितेश गोयल को, आउटस्टैंडिंग गवर्नमेंट ऑफिशियल अवॉर्ड 2010 बैच के श्री पंकज कुमार झा को, वूमन अचीवर अवॉर्ड 2009 बैच की श्रीमती हिमानी गोयल को तथा कंसिस्टेंट सपोर्ट टू लिंगायस अवॉर्ड 2002 बैच के श्री गौरव नागर को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सभी को विश्वविद्यालय के विकास पर आधारित एक वीडियो दिखाया गया साथ ही न्यूजलेटर का भी विमोचन किया गया। अंत में सीओओ श्री प्रेम कुमार सलवान ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस भव्य एलुमनी मीट ने विश्वविद्यालय और पूर्व छात्रों के बीच संबंधों को और मजबूत किया और भविष्य में सहयोग एवं विकास के नए अवसर खोले।






