गुरु परंपरा की प्रेरणा समाज में एकता और सौहार्द का संदेश देती है : मनोहर लाल

Spread the love

 

– समाज में सद्भाव और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने पर सरकार का बड़ा फोकस

– कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के कर-कमलों से होगा ऐतिहासिक आयोजन

– “हिंद की चादर” तीसरी यात्रा का फरीदाबाद से शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल हुए शामिल

 

फरीदाबाद, 14 नवंबर। नौवीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी, भाई सती दास, भाई मती दास और भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित हरियाणा में आयोजित तीसरी “हिंद की चादर” यात्रा आज सेक्टर-15 स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा साहिब से आरंभ हुई। इस यात्रा का आयोजन हरियाणा सरकार व हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी‌ द्वारा किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा एवं आवास मंत्री मनोहर लाल विशेष रूप से शामिल हुए। उनके साथ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, बड़खल विधायक धनेश अदलखा, नगर निगम फरीदाबाद के मेयर प्रवीण जोशी, हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान स, जगदीश सिंह झिंडा, हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के फरीदाबाद पलवल नूंह से सदस्य स. रविन्द्र सिंह राणा और भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल भी उपस्थित रहे।

भारत सरकार के केंद्रीय ऊर्जा एवं आवास मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 10–11 वर्षों में समाज के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए अनेक महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी पहलें लागू की हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रयास का एक महत्वपूर्ण भाग “संत महापुरुष विचार प्रचार योजना” है, जिसका उद्देश्य विभिन्न समुदायों के संतों, महापुरुषों और ऐतिहासिक व्यक्तित्वों की शिक्षाओं एवं आदर्शों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना है, ताकि समाज में सद्भाव, प्रेरणा और सांस्कृतिक मूल्यों का संवर्धन हो सके।

केंद्रीय ऊर्जा एवं आवास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत की सामाजिक संरचना विविधता से परिपूर्ण है, जहां विभिन्न वर्ग, समुदाय और परंपराएँ मिलकर एक सशक्त और समरस सामाजिक ताना-बाना बनाती हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समाज अपने संतों और गुरुओं को विशेष सम्मान देता है, और उनके विचार समय के साथ समाज के लिए और भी अधिक प्रेरणादायी बनते जाते हैं। ऐसे में भाईचारे, एकता, सौहार्द तथा प्रकृति के साथ समरसता का संदेश समाज के हर व्यक्ति तक पहुँचना आवश्यक है। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए राज्य में गुरु परंपरा के पवित्र दिवसों को स्मरण कराने हेतु चार “दर्शन यात्राओं” का आयोजन किया गया है। आज फरीदाबाद से तीसरी यात्रा का विधिवत शुभारंभ हुआ, जो 25 नवंबर तक विभिन्न स्थानों से होती हुई कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। वहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से एक विशाल समागम आयोजित किया जाएगा। श्री मनोहर लाल ने कहा कि यह आयोजन सभी संप्रदायों एवं समाजों की व्यापक भागीदारी और एकता का प्रतीक है।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी ने अत्याचारों के विरुद्ध धर्म, न्याय और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी अमर शहादत संपूर्ण मानव समाज को साहस, त्याग और कर्तव्य के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा प्रदान करती है। उन्होंने श्री गुरु गोबिंद सिंह तथा उनके चारों साहिबज़ादों के महान बलिदानों को नमन करते हुए कहा कि यह गौरवपूर्ण और प्रेरणादायी इतिहास नई पीढ़ी तक अवश्य पहुंचना चाहिए, ताकि उनमें देश, धर्म और मानवता के प्रति समर्पण की भावना सुदृढ़ हो सके।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने संगत से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में दर्शन यात्रा में शामिल हों और 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने इस आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले सभी कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, प्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक टीम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, भाजपा राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य संदीप जोशी, मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ, हरियाणा सिख प्रबंधन कमेटी के प्रधान करनैल सिंह, सदस्य सरदार रविन्द्र सिंह राणा, गुरुद्वारा सिंह सभा साहिब प्रधान राणा कौर भट्टी सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद रहे।

  • Related Posts

    बिहार में गुंडाराज को नकारा, विकास को चुना: राजेश नागर

    Spread the love

    Spread the love  -मंत्री राजेश नागर के घर पर ढोल नगाड़ों और लड्डुओं के साथ हुआ बिहार जीत का स्वागत फरीदाबाद। बिहार चुनाव में एनडीए की बंपर जीत पर मंत्री…

    Continue reading
    जनादेश की यह ज्योति राष्ट्र के विकास को दे रही नई दिशा

    Spread the love

    Spread the loveफरीदाबाद | बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन NDA की प्रचंड एवं ऐतिहासिक जीत तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकासोन्मुख विजन पर बिहार की जनता…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बिहार में गुंडाराज को नकारा, विकास को चुना: राजेश नागर

    बिहार में गुंडाराज को नकारा, विकास को चुना: राजेश नागर

    सीही स्कूल में बालोउत्सव धूमधाम से मनाया गया

    सीही स्कूल में बालोउत्सव धूमधाम से मनाया गया

    जनादेश की यह ज्योति राष्ट्र के विकास को दे रही नई दिशा

    जनादेश की यह ज्योति राष्ट्र के विकास को दे रही नई दिशा

    नेशनल प्रेस डे के उपलक्ष्य में ‘GENZ के दौर में मीडिया:अवसर एवं चुनौतियां’ विषय पर कार्यक्रम

    नेशनल प्रेस डे के उपलक्ष्य में ‘GENZ के दौर में मीडिया:अवसर एवं चुनौतियां’ विषय पर कार्यक्रम

    बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा फ़रीदाबाद कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया जीत का उत्सव

    बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा फ़रीदाबाद कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया जीत का उत्सव

    आर्य कन्या सदन में बाल दिवस उत्सव आयोजित

    आर्य कन्या सदन में बाल दिवस उत्सव आयोजित