
-गांव रनसीका के राजकीय विद्यालय में आयुष विभाग ने विश्व होम्योपैथी दिवस पर लगाया कैंप
-326 मरीजों को परामर्श देकर वितरित की दवाइयां
पलवल, 10 अप्रैल। महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा संजीव वर्मा के निर्देशानुसार तथा उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन और जिला आयुष अधिकारी डा. संजीव कुमार के मार्गदर्शन में विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर 10 अप्रैल को गांव रनसीका के राजकीय उच्च विद्यालय में निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिला आयुष अधिकारी डा. संजीव कुमार तथा सरपंच रनसीका राजू ने रिबन काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
डा. हमीदुल्लाह ने बताया कि जनहित के इस कार्यक्रम में हौम्यौपैथिक चिकित्सा की खूबियों के बारे में लोगों को जागृत किया गया। कार्यक्रम में डा. ममता रानी, डा. विजय, डा. वंदना, डा. गुलफाम, डा. सूरजभान, डा. कुलदीप प्रसाद, डा. पुरेंद्र चौहान, डा. योगेश यादव, डा. सौरभ खूटेला, डा. शहनाज ने चिकित्सकीय परामर्श दिया। कैंप में 326 मरीजों को परामर्श देकर दवाइयां वितरित की गई।
डा. आशु सिंह ने कैंप में होम्योपैथिक प्रदर्शनी लगाकर उनके महत्व से लोगों को परिचित करवाया। आयुष योग सहायक नेहा रानी, शशि सहरावत, सुनील भगत सिंह, अनिल, लखपत, अरशद अली ने लोगों को योग करवाया और योग के फायदे बताए। जिला आयुष अधिकारी डा. संजीव कुमार ने लोगों से आह्वान किया कि हौम्यौपैथिक चिकित्सा प्रभावकारी एवं सुरक्षित चिकित्सा पद्धति है। जो बच्चों, महिलाओं और पुरानी बीमारियों के लिए बहुत ही असर कारी है।