बदलते परिदृश्य के अनुसार बच्चों का सहीं लालन-पालन, शिक्षा और सरंक्षण करना हमारा नैतिक दायित्व- सुषमा गुप्ता

Spread the love

 

करनाल के मंगल सैन सभागार में आयोजित किया गया राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह

अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

 

करनाल, 13 जून। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव सुषमा गुप्ता ने कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र के भावि कर्णधार है, जिनका तेजी से बदलते परिदृश्य के अनुसार सही लालन-पालन, शिक्षा, सरंक्षण करना हमारा नैतिक दायित्व है। इसलिए हर अभिभावक को बेहतरीन ढंग से बच्चों की देखरेख करनी चाहिए। मानद महासचिव शुक्रवार को स्थानीय मंगलसेन ऑडिटोरियम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विजेता प्रतिभागियों को संबोधित कर रही थी।
मानद महासचिव ने संबोधित करते हुए आप सबके बीच आकर बेहद खुशी की अनुभूति हो रही है। उन्होंने पुरस्कार ग्रहण करने वाले बच्चों को अपनी ओर से बधाई दी और शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होने कहा कि बच्चों को नैतिकता एवं स्वावलम्बन की न केवल शिक्षा प्रदान करें बल्कि उन्हें स्वावलम्बी बनने में सहयोग भी करे। बच्चों की रूची समझकर उन्हें भविष्य का मार्ग दिखाए ताकि वे बड़े होकर एक शिक्षित और सुव्यवस्थित होकर उच्च कोटि का नागरिक बन सके। बाल कल्याण परिषद् बच्चों के कल्याण के लिए हमेशा नए सृजनात्मक कार्यक्रमों को शामिल कर रहा है ताकि उनका उज्जवल भविष्य एवं जीवन सार्थक बन सके।

बाल कल्याण परिषद के माध्यम से बच्चे कर रहे नाम रोशनः सुषमा गुप्ता
मानद महासचिव सुषमा गुप्ता ने कहा कि बाल कल्याण परिषद के माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश व प्रदेश में नाम रोशन कर रहे है। देश भक्ति गीतों के माध्यम से स्कूलों से ही बच्चों को प्रेरणा मिलती है। इसलिए हमें आगे बढ़ने का सकंल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में जिला स्तर पर, मंडल स्तर पर और राज्य स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में करीब 25 हजार बच्चों ने भाग लिया था जिसमें से 378 बच्चों को आज सम्मानित किया जा रहा है इनमें 104 लडक़े व 274 लड़कियां शामिल हैं।

प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को मिलता है टैलेंट दिखाने का मौकाः डॉ. वैशाली शर्मा
समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम की आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि वर्तमान युग प्रतिस्पर्धाओं का युग है, उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चे के टैलेंट को पहचानें और जिस क्षेत्र में बच्चे की रूचि है उसे सपोर्ट करें। उन्होंने कहा कि हर बच्चे में खूबी होती है, बस उसे तराशने की देर होती है। हरियाणा में बाल कल्याण परिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है, इन प्रतियोगिताओं के मंच के माध्यम से बच्चों को अपना टैंलेंट दिखाने का मौका लगातार दिया जा रहा है।

विजेता बच्चों को दी बधाई
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंची नगराधीश मोनिका ने विजेता बच्चों को पुरस्कार हासिल करने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्यालय से आई बाल कल्याण अधिकारी मैडम सरोज ने जिला उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष उत्तम सिंह का धन्यवाद किया। उन्हीं की मार्ग दर्शन में यह राज्य स्तरीय समारोह संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि हर वर्ष इस तरह का राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाता है। बाल कल्याण परिषद द्वारा आज जिन बच्चों का चयन किया है, उन बच्चों ने क्विज, ऑन स्कैचिंग द स्पॉट, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, फन गेम, सोलो सोंग, सोलो डांस, क्ले मॉडलिंग, फैंसी ड्रेस सहित अनेक राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल किया है।

समारोह में मुख्य अतिथि ने प्रदेश भर से आए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य कपिल अत्रेजा, मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी गुरूग्राम कमलेश शास्त्री, जिला बाल कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, अम्बाला जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक, सोनीपत जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती, प्रोग्राम आफिसर सुमन शर्मा, लेखाकार अनुज सिंगला सहित अन्य स्टॉफ व कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
राज्य स्तरीय बाल पुरस्कार वितरण समारोह में वीरवार को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

  • Related Posts

    30 दिन में समस्या का समाधान नहीं होता तो संघर्ष समिति कठोर फैसले लेगी: समिति

    Spread the love

    Spread the love देश भर आए समाज के लोगों और सभी दलों के नेताओं ,किसानों के प्रतिनिधियों का विजय प्रताप ने आभार प्रकट फरीदाबाद, । 1200 साल पुराने एतिहासिक गांव…

    Continue reading
    तोड़फोड़ की कार्रवाई में केवल गरीब, कमेरा ही टारगेट, साहूकारों को फायदा पहुंचा रही सरकार – दुष्यंत चौटाला

    Spread the love

    Spread the love    गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए कानून में बदलाव करें सरकार – पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला   चंडीगढ़, 13 जुलाई। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    फरीदाबाद को मिलेगा अत्याधुनिक सड़क, सीवरेज और जल निकासी का नया ढांचा : कृष्ण पाल गुर्जर

    फरीदाबाद को मिलेगा अत्याधुनिक सड़क, सीवरेज और जल निकासी का नया ढांचा : कृष्ण पाल गुर्जर

    30 दिन में समस्या का समाधान नहीं होता तो संघर्ष समिति कठोर फैसले लेगी: समिति

    30 दिन में समस्या का समाधान नहीं होता तो संघर्ष समिति कठोर फैसले लेगी: समिति

    तोड़फोड़ की कार्रवाई में केवल गरीब, कमेरा ही टारगेट, साहूकारों को फायदा पहुंचा रही सरकार – दुष्यंत चौटाला

    तोड़फोड़ की कार्रवाई में केवल गरीब, कमेरा ही टारगेट, साहूकारों को फायदा पहुंचा रही सरकार – दुष्यंत चौटाला

    सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने अनंगपुर गाँव को बचाने के लिए हुई महापंचायत में पहुँचकर अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की

    सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने अनंगपुर गाँव को बचाने के लिए हुई महापंचायत में पहुँचकर अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की

    श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल की आम सभा की विशेष बैठक आयोजित

    श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल की आम सभा की विशेष बैठक आयोजित

    मंथन 2025: हरित भविष्य के सूत्र

    मंथन 2025: हरित भविष्य के सूत्र