Spread the love

 

 

सदस्यता अभियान से जेजेपी को मिलेगी नई ताकतनए-पुराने साथी जेजेपी से जुड़ रहे – दिनेश डागर

 

चंडीगढ़29 जून। प्रदेशभर में 31 जुलाई तक चलने वाले जननायक जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जेजेपी के वरिष्ठ नेता फील्ड में उतर कर सदस्यता अभियान की समीक्षा कर रहे है। पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान के जरिए खासकर युवाओं और महिलाओं को जेजेपी से जोड़ने पर फोकस किया जा रहा है। अब इस अभियान को और गति देने के लिए दिल्ली से भी जेजेपी के वरिष्ठ नेता हरियाणा में आकर लोगों को जेजेपी की नीतियों से अवगत करवा रहे है और उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवा रहे है। रविवार को गुरुग्राम में दिल्ली जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश डागर ने जेजेपी सदस्यता अभियान को मजबूती देने के लिए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। वहीं सिरसा में जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने युवा जोड़ो अभियान के तहत युवाओं को जेजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई। 

 

दिल्ली जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिनेश डागर ने कहा कि प्रदेशभर में जेजेपी का सदस्यता अभियान जोरों पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर चलने वाली जेजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर लोग निरंतर पार्टी से जुड़ रहे है। डागर ने कहा कि सदस्यता अभियान से जेजेपी को नई ताकत मिलेगी क्योंकि आज जहां नए लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है तो वहीं पुराने साथी भी जेजेपी ज्वाइन करके घर वापसी कर रहे है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर हर हलके में पांच हजार नए सदस्य बनाने के लक्ष्य को हासिल करें। इस अवसर अनेक लोगों ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की और पार्टी के सदस्य बने।

 

 

वहीं जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला सदस्यता अभियान के दौरान युवा जोड़ो कार्यक्रम करके युवाओं को जेजेपी से जोड़ रहे है। अब तक दिग्विजय पांच जिले कैथलअंबालापानीपतफतेहाबाद और सिरसा में सफल कार्यक्रम कर चुके है। सोमवार को वे हिसार जिले में युवा जोड़ो अभियान कार्यक्रम करेंगे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सभी 22 जिलों और 90 हलकों में कार्यक्रम करने के बाद जेजेपी एक मजबूत युवा टीम तैयार करेगी और जेजेपी की यह युवा फौज संगठन को मजबूती प्रदान करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *