फरीदाबाद, 25 जनवरी।
लोकतंत्र की मजबूती युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। यह बात जॉइंट कमिश्नर एमसीएफ करण सिंह भदोरिया ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का अहम कर्तव्य भी है, जिससे देश के भविष्य की दिशा तय होती है।
उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा के मार्गदर्शन में जिला निर्वाचन कार्यालय एवं माय भारत फरीदाबाद, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय महाविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़कर लोकतांत्रिक सहभागिता को मजबूत बनाना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जॉइंट कमिश्नर एमसीएफ करण सिंह भदोरिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा उन्हें मतदान की शपथ भी दिलाई गई।
युवाओं की भागीदारी से सशक्त होगा लोकतंत्र
करण सिंह भदोरिया ने मतदाताओं, विशेष रूप से युवाओं और नए मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती प्रत्येक नागरिक की जागरूक और सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है। युवा वर्ग देश की सबसे बड़ी शक्ति है और उनकी भागीदारी से लोकतांत्रिक ढांचा और अधिक सुदृढ़ बनता है।
उन्होंने नए मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार मतदान करना गर्व का विषय है और इसे जिम्मेदारी तथा समझदारी के साथ निभाना चाहिए। युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए विशेष गतिविधियां
जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को बैज लगाए गए। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। माय भारत की ओर से पांच फर्स्ट टाइम वोटर्स को टी-शर्ट भी भेंट की गई। इसके अतिरिक्त “माय भारत – माय वोट” थीम पर पदयात्रा भी निकाली गई।
कार्यक्रम में श्रीमती रितिका गुप्ता, प्रिंसिपल कॉलेज सहित कई अधिकारी व युवा प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर मतदान के प्रति जागरूकता दिखाई।
