wqe
Spread the love

संवाददाता – Divyanshu Ojha (Journalist)

फरीदाबाद, 25 जनवरी।
भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को राष्ट्र निर्माण, सामाजिक सरोकारों और सकारात्मक पहलुओं से जुड़ी जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जनता और नेतृत्व के बीच संवाद का एक माध्यम बन चुका है।

पंकज पूजन रामपाल ने बताया कि मन की बात के जरिए विभिन्न सामाजिक विषयों, पर्यावरण संरक्षण, नवाचार और जनभागीदारी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाती है, जिससे नागरिकों में जागरूकता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करते हैं।

अटल कमल कार्यालय सहित बूथों पर सामूहिक श्रवण

मन की बात कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 178 पर स्थित भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल में किया गया। इस अवसर पर होडल से विधायक हरेन्द्र रामरतन, जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग सहित संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने अपने निवास पर परिजनों के साथ भी कार्यक्रम सुना।

जिले के सभी बूथों पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

जिला अध्यक्ष ने जानकारी दी कि फरीदाबाद जिले के सभी 877 बूथों पर जनप्रतिनिधियों और संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में एकत्र होकर मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के 130वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दीं और मतदाता जागरूकता पर विचार साझा किए।

कार्यक्रम में युवाओं, स्टार्टअप इकोसिस्टम, पर्यावरण संरक्षण, नदियों के पुनर्जीवन, स्वच्छता अभियानों और सामुदायिक प्रयासों जैसे विषयों का उल्लेख किया गया। इन पहलों को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Us

फरीदाबाद दर्शन एक स्वतंत्र हिंदी समाचार पोर्टल है, जो फरीदाबाद व आसपास के क्षेत्रों की ताज़ा, सत्य और निष्पक्ष खबरें पाठकों तक पहुँचाता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय समाचारों को विश्वसनीय और जिम्मेदार तरीके से प्रस्तुत करना है।

Contact

📍 Faridabad, Haryana
📧 Email: dishuojha707@gmail.com
📞 Phone: +91 9891990785, +91 9540702609

© 2026 Faridabad Darshan — All Copyrights Reserved
Made with ❤️ by Divyanshu Ojha (Journalist)