Spread the love

देशभर से जुटे अंग प्रत्यारोपण विशेषज्ञ

 

फरीदाबाद, 24 जुलाई। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल की ओर से हाईवे स्थित होटल रेडिशन ब्लू में ट्रांसप्लांटकॉन का आयोजन किया गया। जिसमें यूरोलॉजी और अंग प्रत्यारोपण के क्षेत्र के देशभर के 250 से अधिक जाने-माने डॉक्टर, विशेषज्ञ और मेडिकल छात्र शामिल हुए। यह सम्मेलन नॉर्थ जोन यूरोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के मिड-टर्म मीट के रूप में आयोजित किया गया, जिसकी मेजबानी हरियाणा यूरोलॉजिकल एसोसिएशन ने की। एकॉर्ड अस्पताल के चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से चिकित्सा क्षेत्र में काम कर रहे डॉक्टरों, शोधकर्ताओं और छात्रों को आपस में सीखने और अनुभव साझा करने का बेहतरीन मंच मिलता है। उन्होंने कहा कि अंग प्रत्यारोपण और यूरोलॉजी जैसे क्षेत्रों में निरंतर तकनीकी और चिकित्सकीय बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में ट्रांसप्लांटकॉन जैसे सम्मेलन चिकित्सा समुदाय को न केवल अपडेट रखते हैं, बल्कि उन्हें नई दिशा भी देते हैं।
दो दिवसीय सेमिनार की अध्यक्षता एकॉर्ड अस्पताल के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. सौरभ जोशी ने की। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से विभिन्न अस्पतालों और संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिलता है, जो अंततः मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में मदद करता है। कार्यक्रम संचालन समिति के सचिव डॉ. वरुण कटियार ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य सिर्फ ज्ञान साझा करना ही नहीं, बल्कि चिकित्सा समुदाय के बीच आपसी सहयोग, संवाद और नेटवर्किंग को बढ़ावा देना भी है। इस तरह के कार्यक्रमों से डॉक्टरों को अपने काम के प्रति नई ऊर्जा और दृष्टिकोण मिलता है, जो सीधे तौर पर मरीजों की बेहतर देखभाल में मदद करता है। कार्यक्रम की संरक्षक मंडली में डॉ. अनंत कुमार और डॉ. एसपी यादव शामिल रहे, जिन्होंने लंबे समय से इस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
सम्मेलन में विभिन्न सत्रों के माध्यम से अंग प्रत्यारोपण, यूरोलॉजी, नई तकनीकों और रिसर्च पर आधारित चर्चाएं हुईं। डॉक्टरों ने अपने अनुभव साझा किए और नई चुनौतियों व समाधान पर विचार प्रस्तुत किए। मेडिकल छात्रों और रेज़िडेंट्स के लिए यह सम्मेलन सीखने का एक बड़ा अवसर बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *