
फरीदाबाद, 7 जुलाई। जिला के किसानों से अपील की गई है कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत अपनी खरीफ फसलों का बीमा समय पर करवाकर प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से सुरक्षा सुनिश्चित करें। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना फरीदाबाद जिला में वर्ष 2016 से प्रभावी रूप से लागू है और किसानों को इसका निरंतर लाभ मिल रहा है।
खरीफ सीजन के अंतर्गत धान, बाजरा, कपास, मक्का और मूंग की फसलें बीमा में शामिल हैं। बीमा प्रीमियम की दरें निम्न प्रकार हैं:
धान – ₹809 प्रति एकड़
बाजरा – ₹390 प्रति एकड़
मूंग – ₹363 प्रति एकड़
मक्का – ₹435 प्रति एकड़
कपास – ₹2070 प्रति एकड़
डॉ. अनिल सहरावत ने बताया कि किसान यदि जलभराव (धान को छोड़कर), बिजली गिरने या सूखे जैसी आपदाओं से प्रभावित होते हैं तो वे 72 घंटे के भीतर संबंधित जानकारी pmfby.gov.in पोर्टल पर अपलोड करें या सहायक सांख्यिकी अधिकारी, फरीदाबाद अथवा उप कृषि निदेशक, फरीदाबाद कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
खरीफ फसलों के बीमा की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। किसान अपने निकटतम बैंक या सीएससी सेंटर पर जाकर इस तिथि से पहले अवश्य बीमा करवाएं। डॉ. सहरावत ने बताया कि खरीफ 2024 में फरीदाबाद के किसानों को इस योजना के तहत ₹36.50 लाख का मुआवजा प्राप्त हुआ।