Spread the love

7 दिवसीय युवक चरित्र निर्माण शिविर शुरू

 

फरीदाबाद , 9 जून |  महर्षि दयानंद का आदर्श व्यक्तित्व जिनका पूरा जीवन प्रेरणा और प्रकाश स्तंभ के समान है, उसी के पदचिन्हों पर चलकर देश का युवा देशभक्ति और शौर्य की गाथाएं लिखेगा। यह कार्य आर्य समाज को करना होगा। यह बात शिक्षाविद् डा. गजराज सिंह आर्य ने केंद्रीय आर्य युवक परिषद हरियाणा द्वारा सैक्टर-19 स्थित रोटरी पब्लिक स्कूल में लगाए गए 7 दिवसीय युवक चरित्र निर्माण शिविर का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस शिविर से प्रशिक्षित होकर युवा पीढी संस्कारवान व संस्कृति की रक्षक बनेगी ऐसा हमें प्रयास करना चाहिए। विमला ग्रोवर ने कहा कि भारत के युवाओं को देखकर पूरी दुनिया ने माना है कि भारत का भविष्य उज्जवल है और आर्य युवक परिषद इस श्रृख्ला में युवाओं को जागरूक करते हुए देश सेवा के लिए प्रेरित कर रही है। प्रवीण गोयल ने कहा कि युवा देश की दिशा और दशा बदलने में सक्षम है केवल उन्हें मार्ग दर्शन देने की आवश्यकता है। ऐसे शिविर युवाओं में जोश भरने का कार्य करते हैं। मंच संचालन सत्यपाल शास्त्री ने किया। केंद्रीय आर्य युवक परिषद हरियाणा के महामंत्री डा. वीरेंद्र योगाचार्य ने बताया कि इस शिविर में 100 से अधिक बच्चे प्रशिक्षण ग्रहण करेंगे, जिसमें उन्हें लाठी, डंबल, दंड बैठक, योगासन, आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जाएगा। इससे पूर्व उन्होंने शिविर में पहुंचे शहर के गण्यमान्य लोगों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर महेश आर्य, दयानंद सेठी, अशोक गर्ग, मदनलाल तनेजा, सुरेश शास्त्री, नंदलाल कालरा, हरिओम शास्त्री, नरेश अग्रवाल, अशोक शास्त्री, बाबूराम सैनी, आशा आर्य, रघुवीर शास्त्री, जितेंद्र सिंह आर्य तथा आचार्य शिव कुमार ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें इस शिविर के लिए वाद विवाद किया और कहा कि युवा अपनी संस्कृति और समाज के लिए समर्पण की भावना से कार्य करें, जिससे परिवार, समाज व देश का नाम रोशन हो सके।
फोटो कैप्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *