
फरीदाबाद | वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह न केवल पर्यावरण को शुद्ध करता है, बल्कि जलवायु परिवर्तन को कम करने, मिट्टी के कटाव को रोकने, और वन्यजीवों के लिए आवास प्रदान करने में भी मदद करता है। वृक्षारोपण के कई लाभ हैं। वृक्ष वायु को शुद्ध करते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जिससे वायु प्रदूषण कम होता है। यह विचार फरीदाबाद नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर निगम गौरव अंतिल ने पाली क्रेशर जोन में वृक्षारोपण करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण की जरूरत है।
इस मौके पर पाली क्रेशर जोन के प्रधान एवं भाजपा उपाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि क्रेशर जोन में हर मानसून में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाता है और सैकड़ों पौंधे अब पड़े पेड़ बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि समय -समय पर फरीदाबाद के तमाम विभागों के अधिकारी में यहां वृक्षारोपण करने पहुँचते हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक पेड़ माँ के नाम लगाने की जो अपील की है हम सबको कम से कम एक पेड़ हर साल लगाना चाहिए।
धर्मवीर भड़ाना ने एडिशनल कमिश्नर निगम गौरव अंतिल को क्रेशर मालिकों की समस्याओं से भी अवगत कराया और उन्हें बताया कि अब यहां नाम मात्र के क्रेशर ही चलते हैं , आधे से अधिक क्रेशर ब्नद हो गए क्यू कि पत्थर दूर से लाने पड़ते हैं जो काफी मंहगे पड़ते हैं और क्रेशर मालिक घाटे में ही रह रहे हैं। कुछ मजबूरन क्रेशर चला रहे हैं। इस मौके पर स्टेट ऑफिसर वीएस ढिल्लों, एक्शन नरेंद्र सुहाग अनिल मेहता, एसडीओ, पाली क्रेशर जॉन के जनरल सेक्रेटरी हरीश मित्तल, विजय छाबड़ा, सुभाष गोयल, दीपक आहूजा, अनु गर्ग, राकेश गर्ग, गोपाल दास, अजय मित्तल, पवन मित्तल, रामवीर सिंह, प्रवीण गर्ग, दीपक दास, अमर बिधूड़ी सहित पूरे क्रेशर जॉन की टीम मौजूद रही।