
खाते में आये थे ठगी के 1,52,000 रुपये
फरीदाबाद | पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चावला कालोनी वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह इंस्टाग्राम पर सर्फिंग कर रहा था। जहां उसे एक विज्ञापन का लिंक मिला, जिस पर क्लिक करते ही वह एक व्हॉट्सएप ग्रुप में जुड गया। जिसमें उसे ट्रेडिंग टिप्स दिए गए। फिर उसका ट्रेडिंग के लिए अकाउंट खोला गया। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने कुल 4,92,000 रुपये शेयर मार्केट में निवेश किये और उसे कोई पैसा वापस नही मिला। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में ठगी कि धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ कि टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए राजेश कुमार(36) वासी हिसार हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाताधारक है। जिसने अपना खाता आगे ठगो को दे दिया था। आरोपी पुरानी गाडी सेल-प्रचेज का काम करता है व इल्कट्रोनिक से पॉलीटेक्निक पास है। खाते में ठगी के 1,52,000 रुपये आए थे।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।