Spread the love

 

एक दिवसीय शिविर में 854 युनिट रक्त एकत्रित कर पेश की मिसाल

केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल के जन्मदिन पर लगाया विशाल रक्तदान शिविर

 

फरीदाबाद |  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल के जन्मदिन पर आज बडख़ल क्षेत्र में विशाल रक्तदान शिविर लगाकर एक दिन में 858 युनिट रक्त एकत्रित की गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पहुंचकर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़़ाया।

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मनोहरलाल जैसे व्यक्तित्व को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि वे संत पुरुष हैं इसलिए उन्हीं से प्रेरणा लेकर बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में विधायक धनेश अदलक्खा और उनकी टीम ने जिस तरह से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया है, वह प्रशंसनीय हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान है क्योंकि एक युनिट रक्त से अनेक लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। जन्मदिन पर दूसरे लोगों के लिए जीवन दान का कार्य करना दुर्लभ व प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास भविष्य में भी किए जाने चाहिए। इससे अन्य लोगों को भी सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर विधायक धनेश अदलक्खा ने बताया कि ईएसआई अस्पताल, रोटरी ब्लड बैंक, संतों का गुरुद्वारा सहित सामाजिक संस्थाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए 858 युनिट रक्त एकत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम मनोहरलाल के व्यक्तित्व के कारण ही आज रक्तदाताओं में जोश देखने को मिला। इस कारण एक ही दिन में इतना अधिक रक्त दान से जनहित के कार्य को बढ़ावा मिला है। पुलिस कमिश्रर, एसडीएम सहित तमाम अधिकारीगण भी विशेष अतिथि के तौर पर इस दौरान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *