Spread the love

फऱीदाबाद:- बता दें कि साइबर थाना सैंट्रल में न्यू भूड कॉलोनी, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास किसी ने मिडिया कर्मी बनकर कॉल किया और कहा कि किसी लडकी के साथ शिकायतकर्ता की एक गलत विडियों उसके पास है अगर विडियों डिलिट करवाना है तो पैसे भेजने होंगे नहीं तो विडियो को वायरल कर दी जायेगी। जिस पर शिकायतकर्ता ने 1,94,200/-रू ठगों के बताये खाता में भेजे। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए खाताधारक रिजवान (20) वासी गाँव चहलका जिला मेवात को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि रिजवान ने अपना खाता आगे किसी को दे रखा और जिसके खाता में ठगी के 1,94,200/-रू आये थे। आरोपी ए.सी. फ्रिज ठीक करने का काम करता है, जिसको माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *