फरीदाबाद 16 अक्तूबर | आज एनआईटी फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी एयरफ़ोर्स रोड स्तिथ सँजोग गार्डन में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन (हेड ऑफिस भिवानी-292) सममस्त बिजली कर्मचारियों की एक मीटिंग सर्कल सचिव विनोद शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गयी, जिसमे यूनियन की ओर से मंच का सफल संचालन पूर्व सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा एवं एनआईटी के प्रधान लेखराज चौधरी ने किया । चारों यूनिटों के प्रधान/सचिवों सहित मीटिंग में मौजूद फरीदाबाद सर्कल के कर्मचारियों ने प्रदेश कमेटी के आगामी होने वाले चुनाव जो 25–26 अक्टूबर को झज्जर सर्कल में होने जा रहे हैं में यशपाल देशवाल के पैनल को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए यह संकल्प लिया गया कि फरीदाबाद सर्कल में संगठन की एकता, अनुशासन और मजबूती के लिए कंधे से कंधा मिलाकर इस चुनाव में एक एक वोट को डालते हुए कार्य करेगा।
सभी उपस्थित कर्मचारियों ने यशपाल देशवाल पैनल के पक्ष में अपने अटूट विश्वास और सहयोग का स्पष्ट प्रदर्शन किया तथा यूनियन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा से योगदान देने का संकल्प लिया। कमेटी की ओर से मनोज सैनी, मुकेश भयाना, जसवंत चौहान, मलकीत सैनी, सतेंद्र सहारण, अनिल पहल, विक्रम सांगवान, सचिन भाखर, विक्रम यादव, विकास नेहरा आदि नेताओं का फूलमालाओं से ज़ोरदार स्वागत सम्मान किया गया । कमेटी ने अपने मेनिफेस्टो में सभी कर्मचारियों व पेंशनरों को कैशलेस मेडिकल सुविधा दिलाने, कच्चे व पक्के सभी कर्मचारियों को रिस्क एलाउंस/जोखिम भत्ता दिलाने, 200 से 350 किलोमीटर दूर दराज के सर्कलों से काम कर रहे। सभी कर्मचारियों को होम सर्कल घर वापिसी कराने, कच्चे कर्मचारियों को समान काम के बदले समान वेतनमान दिलाने, महंगाई को देखते हुए वर्तमान में मिल रही 80 यूनिट फ्री बिजली के बदले सभी कर्मचारियों को 1000 यूनिट फ्री बिल एलाउंस दिलाने, ऑनलाइन ट्रान्सफर पोलिसी की निरस्त करने तथा पूरे प्रदेश के तकनीकी कर्मचारियों के लिये प्रमुखता के साथ सेफ्टी किट दिलाने आदि के मुद्दों पर समस्त कर्मचारियों के बीच वादा किया और कहा आपकी इस चुनाव में जीत के बाद ततकाल प्रभाव से इन्हें लागू करवाने का काम प्रदेश कमेटी दवारा पूरा किया जाएगा । इस मौके पर भारी संख्या में फरीदाबाद के बिजली कर्मचारी मौजूद रहे ।