
फरीदाबाद| आजकल के तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। जिनके मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं। ऐसे ही शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने आरोपी आदित्य(35), विनोद(25) व भूरनाथ (26) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना NIT में ग्रीनफील्ड कॉलोनी फरीदाबाद निवासी एक महिला ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह फेसबुक पर सर्फिंग कर रही थी, जिस पर शेयर ट्रेडिंग सीखने का विज्ञापन देखा जैसे ही शिकायतकर्ता ने विज्ञापन पर क्लिक किया वह एक वाट्सअप ग्रुप में जुड़ गई जिसका नाम A60 Avendus Asset Management Business School-182 था ग्रुप में जुड़ने के बाद अलग अलग वाट्सअप नंबर से उसके पास शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए कॉल आने लगे तथा उसे शेयर मार्केट व IPO में पैसा निवेश करने को कहा जिसके बाद शिकायतकर्ता ने अलग अलग ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 1,40,60,000 रूपये निवेश किए तथा जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने चाहे तो नहीं निकाल पाई।जिस संबंध में साइबर थाना NIT में ठगी की धाराओ मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए आदित्य (35) वासी जिला ब्यावर राजस्थान, विनोद(25) वासी ब्यावर राजस्थान व भूरनाथ(26) वासी जिला नागौर राजस्थान को ब्यावर राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आदित्य(35) खाताधारक है जो बारहवीं पास है तथा बेरोजगार है आदित्य ने अपना खाता कमीशन के लालच में आकर विनोद (25) को बेच दिया था, विनोद भारतीय रेलवे में ठेकेदार के जरिए मजदूरी का काम करता है। विनोद ने यह खाता आगे भुरनाथ (26) को कमीशन पर बेच दिया था आरोपी विनोद, भुरनाथ के मामा का लड़का है इस खाते में ठगी के कुल 2,40,000 रूपये आए थे | आरोपियों से अधिक पूछताछ के लिए माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है