बड़खल क्षेत्र को विकसित और आदर्श क्षेत्र के रूप में स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी : कृष्ण पाल गुर्जर

Spread the love

 

– केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव बड़खल में 60 लाख की लागत के विकास कार्यों का किया शुभारंभ, मेयर प्रवीण जोशी भी रही मौजूद

 

फरीदाबाद, 17 अप्रैल। भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज वार्ड नंबर-18, गांव बड़खल में लगभग 70 लाख की लागत से गलियों में लगने वाली इंटरलॉकिंग टाइल और नालियों के निर्माण कार्य का विधिवत तरीके से गांव के बुजुर्गों से नारियल तुड़वाकर आधारशिला रखी। इस अवसर पर उनके साथ फरीदाबाद मेयर प्रवीण जोशी मौजूद रही।

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार के कार्यकाल में बड़खल गांव के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। केंद्र सरकार में राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव के हर क्षेत्र में विकास साफ दिखाई दे। उन्होंने कहा कि केंद्र, राज्य और स्थानीय प्रशासन मिलकर गांव को आदर्श बनाने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “सबका साथ, सबका विकास” के संकल्प को हम सब मिलकर साकार करेंगे। गांव में सड़क, बिजली, पानी और स्वच्छता जैसे मूलभूत कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे लोगों को सीधा लाभ मिले और उनका जीवन स्तर ऊंचा उठे। उन्होंने सरकार की नीतियों का उल्लेख करते हुए स्पष्ट किया कि भारत सरकार की सभी योजनाएं देश के हर वर्ग के नागरिकों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि इन नीतियों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता, बल्कि यह सुनिश्चित किया जाता है कि हर व्यक्ति, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, वर्ग या क्षेत्र से हो, उन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। मंत्री ने कहा कि सरकार की सोच यही है कि भारत के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक भी योजनाओं का लाभ बिना किसी रुकावट के पहुँचे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लगभग 01 करोड़ 55 लाख रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ होगा, जो गांव के विकास में अहम योगदान देंगे।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश समावेशी विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने विशेष रूप से बड़खल गांव के निवासियों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से ले रही है और जो भी मूलभूत परेशानियाँ हैं—जैसे सड़क, जल आपूर्ति, स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य—उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव में चल रही योजनाओं की समीक्षा करें और उनका लाभ समय पर लोगों तक पहुँचाएं।

नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि उनकी जीत जनता के आशीर्वाद और सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि वह बड़खल क्षेत्र की समस्याओं से भली-भांति अवगत हैं और बड़खल के लोगों को मूलभूत परेशानियों से जल्द ही निजात दिलाने के लिए कार्य प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने कहा कि जल, सड़क, स्वच्छता, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं हर नागरिक का अधिकार हैं और बड़खल में इन सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं को ज़मीन पर उतारा जा रहा है ताकि जनता को जल्द से जल्द राहत मिल सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि बड़खल क्षेत्र को एक विकसित और आदर्श क्षेत्र बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद कर्मवीर बैसला, संदीप जोशी, शमशुद्दीन कुरैशी, बिलाल कुरैशी, एहसान कुरैशी, संजय सेठी, संजु चपराना, शाहरुख़, हाज़ी मनसुख खान, हाज़ी सरदार खान सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

सान कुरैशी, संजय सेठी, संजु चपराना, शाहरुख़, हाज़ी मनसुख खान, हाज़ी सरदार खान सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

  • Related Posts

    टेलिग्राम टास्क के माध्यम से 5,75,000/-रू की ठगी करने के मामले में चार आऱोपी गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the love  फरीदाबाद |  बता दें कि सेक्टर-29, फरीदाबाद वासी एक महिला ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसने फेसबुक पर बच्चों के फैशन शो का एड देखा…

    Continue reading
    नर्सों की इंटरनेशनल स्ट्रोक ट्रेनिंग वाला नॉर्थ इंडिया का पहला अस्पताल बना एकॉर्ड

    Spread the love

    Spread the love  150 नर्सों ने पूरी की इंटरनेशनल स्ट्रोक ट्रेनिंग डब्ल्यूएसओ समर्थित एंजेल्स इनिशिएटिव के तहत मिली अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग   फरीदाबाद, 29 अक्टूबर। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    टेलिग्राम टास्क के माध्यम से 5,75,000/-रू की ठगी करने के मामले में चार आऱोपी गिरफ्तार

    टेलिग्राम टास्क के माध्यम से 5,75,000/-रू की ठगी करने के मामले में चार आऱोपी गिरफ्तार

    जापान में नौकरी देने के नाम पर 1,25,580/-रू की ठगी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

    जापान में नौकरी देने के नाम पर 1,25,580/-रू की ठगी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

    नर्सों की इंटरनेशनल स्ट्रोक ट्रेनिंग वाला नॉर्थ इंडिया का पहला अस्पताल बना एकॉर्ड

    नर्सों की इंटरनेशनल स्ट्रोक ट्रेनिंग वाला नॉर्थ इंडिया का पहला अस्पताल बना एकॉर्ड

    लिंगानुपात सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता, हर स्तर पर हो रहा है लक्ष्य आधारित प्रयास : एडीसी सतबीर मान

    लिंगानुपात सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता, हर स्तर पर हो रहा है लक्ष्य आधारित प्रयास : एडीसी सतबीर मान

    फरीदाबाद में शहरी ढांचे को नया आयाम देंगे कन्वेंशन सेंटर और बस डिपो प्रोजेक्ट : डी.एस ढेसी

    फरीदाबाद में शहरी ढांचे को नया आयाम देंगे कन्वेंशन सेंटर और बस डिपो प्रोजेक्ट : डी.एस ढेसी

    एसडीओ इस्माइलपुर दवारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर गुस्साये कर्मचारियों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

    एसडीओ इस्माइलपुर दवारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर गुस्साये कर्मचारियों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे