
अपराध शाखाओं की टीम ने अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को किया काबू
फरीदाबाद | पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखाओं की टीम ने अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपी मोन्टू वासी गाँव सवाजपुर जिला हरदोई को शमशान घाट सेक्टर-56, रंजित वासी झुग्गी नियर नीलम पुल को मास्टर बाईपास गांव टिकवाली, प्रितम वासी सिकरोना को सेक्टर-63 से देशी कट्टा सहित व साबीर मौहम्मद वासी बरौला जिला अलीगढ हाल पहाडी, फरीदाबाद को धीरज नगर शमशान घाट फरीदाबाद के पास से से दशी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ संबंधित थानों में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामले दर्ज किये गये हैं।