Spread the love


बाढ़ से राहत उपाय की तैयारियों को लेकर की फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून ने समीक्षा बैठक
-बोले, आपदा प्रबंधन और बाढ़ राहत उपायों की तैयारी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से समय रहते करें पूरी    


पलवल, 15 मई। 
फरीदाबाद मंडल के आयुक्त संजय जून ने वीरवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में बाढ़ राहत उपायों की तैयारियों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंडल आयुक्त संजय जून ने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी पलवल जिला के सभी ड्रेन और नालों की सफाई मानसून सीजन से पहले करना सुनिश्चित कर लें। इसके अलावा उन्होंने बाढ़ से बचाव और सुरक्षा की दृष्टि से उपयोग होने वाले सभी उपकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए पर्याप्त मात्रा में रखने और दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने उन्हें जिला में बाढ़ राहत को लेकर की गई तैयारी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
फरीदाबाद मंडल के आयुक्त संजय जून ने कहा कि आपदा प्रबंधन और बाढ़ राहत उपायों की तैयारियों के लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य करें, परिणाम बेहतर आएंगे। बरसात का सीजन का आने से पहले सभी संबंधित विभाग जैसे नगर निकाय, सिंचाई, जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण आदि जल निकासी नालों और ड्रेन की सफाई मानसून सीजन से पहले पूरा कर लें। बाढ़ राहत उपायों के तहत चल रहे प्रोजेक्ट को सीजन से पहले पूरा करने पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें, ताकि जिला भर में बरसाती जल निकासी के लिए लगाए गए स्थायी पंप हाउस, बिजली चालित पंप सेट और डीजल चालित पंप सेट सुचारु रूप से कार्य करें।
आयुक्त संजय जून ने कहा कि रिहायशी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति नहींं बननी चाहिए। फसलों को भी जलभराव से होने वाले नुकसान से बचाने को लेकर उचित प्रबंध कर लिए जाएं। उन्होंने आमजन की सुविधा के लिए स्थापित किए बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सुचारू रखने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर भी सार्वजनिक रूप से सभी बताएं ताकि आपदा के समय तत्काल मदद दी जा सके। आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक सामान की सूची को अपडेट करें। जिला आपदा प्रबंधन योजना के अनुसार सभी तैयारी समय पर होनी चाहिए। उन्होंने बाढ़ की स्थिति में भोजन, पेयजल और पशु चारा आदि व्यवस्था की योजना तैयार करने के भी आदेश दिए। बैठक में जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, एसडीएम ज्योति, एसडीएम गुरमीत सिंह, एमडी शुगर मिल विकास यादव, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार व नगराधीश अप्रतिम सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


बाढ़ नियंत्रण कक्ष और सचेत ऐप से लें सहायता

जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला सचिवालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कोई भी आमजन बाढ या आपदा के समय इस नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर-01275-298160 पर कॉल कर सहायता ले सकता है। इसके अलावा राष्टï्रीय आपदा पोर्टल और सचेत ऐप से आपदाओं से संबंधित जानकारी, चेतावनी या अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *