
फरीदाबाद मई | ट्रैफिक पुलिस ZO नरेश अपने टीम के साथ ड्यूटी पर मौजूद था जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक की जान बचाई। राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि नीलम फ्लाईओवर रेलवे पुल पर एक युवक आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है।
सूचना मिलते ही, एएसआई नरेश अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक युवक रेलवे पुल के ऊपर से छलांग लगाने की तैयारी में था। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवक को काबू कर सुरक्षित नीचे उतार, मरने से बचाया।
पूछताछ में युवक नावेद ने बताया कि वह कुछ परेशानियों से जूझ रहा था, जिसके कारण उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाने का फैसला किया। यह भी ज्ञात हुआ कि नावेद ने आत्महत्या का प्रयास करते समय नशा कर रखा था।
एएसआई नरेश ने युवक को समझाया और उसे मानसिक रूप से सहारा दिया। इसके पश्चात, उसके घर वालों को सूचना देकर बुलवाया और नावेद को उसके घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया। युवक नावेद के परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया। डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी ने एएसआई नरेश और उसकी टीम के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य पर शाबाशी दी