
– शाहाबाद व काबुलपुर में जन सुरक्षा योजनाओं पर ग्रामीणों को दी गई जानकारी
फरीदाबाद |
उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान की देखरेख में जिला में 01 जुलाई 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक चलाए जा रहे ग्राम पंचायत स्तर पर वित्तीय समावेशन योजनाओं के संतृप्तीकरण अभियान के अंतर्गत आज शाहाबाद एवं काबुलपुर ग्राम पंचायतों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
शाहाबाद ग्राम पंचायत में यह शिविर केनरा बैंक, तिगांव शाखा द्वारा आयोजित किया गया। वहीं, काबुलपुर ग्राम पंचायत में यह आयोजन सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, जसाना शाखा द्वारा किया गया।
शिविर में ग्रामीणों को सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY) एवं निष्क्रिय जनधन खातों के पुनः सक्रियकरण के संबंध में जानकारी दी गई और उन्हें इन योजनाओं से जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त, डिजिटल युग में बढ़ते साइबर जोखिमों को देखते हुए शिविर में “डिजिटल धोखाधड़ी रोकथाम” पर एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें आमजन को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार, फ्रॉड से बचने के उपाय और बैंकिंग लेनदेन में सतर्कता बरतने संबंधी दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
आज आयोजित वित्तीय समावेशन (FI) शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के अंतर्गत निष्क्रिय खातों की केवाईसी (KYC) पुनः सत्यापन की प्रक्रिया में 10 खातों को कवर किया गया, वहीं बिना बैंक खाता वाले 19 वयस्कों के खाते खोले गए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में 23 तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में 26 नामांकन किए गए। अटल पेंशन योजना (APY) के अंतर्गत 12 व्यक्तियों ने नामांकन करवाया। साथ ही, सभी खाता धारकों की केवाईसी प्रक्रिया दोबारा पूरी करते हुए 12 मामलों में पुनः सत्यापन किया गया। जिन खातों में नामांकन लंबित था, उनमें से 11 खातों में नामांकन अद्यतन किया गया। इसके अतिरिक्त, डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव को लेकर एक जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों को साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। यह शिविर जनकल्याण और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही, जिन्होंने सरकार की वित्तीय समावेशन योजनाओं को समझते हुए सक्रिय रूप से सहभागिता दिखाई। इस अवसर पर बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योजनाओं से संबंधित प्रक्रियाएं ऑनसाइट पूर्ण कर लाभार्थियों को तुरंत सुविधा भी प्रदान की।