शहर के चौक.चौराहे पर स्थित यह मंदिर जिसमें विशेष कर बजरंग बली के मंदिर होते हैं, वर्षों पहले इसलिए बनाए गए क्योंकि इन चौक.चौराहे पर पहले किसी प्रकार का आधुनिकरण नहीं था और ना ही रोशनी हुआ करती थी। रात्रि के समय ड्यूटी करते हुए जब लोग आते थे तो आये दिन उनके एक्सीडेंट होते थे जिसमें कईयों की जान चली जाती थी और आमजन इन रास्तों पर जाने से डरते थे, उस समय कुछ लोगों ने शहर वासियों का साथ लेकर चौक चौराहे पर कई जगह हनुमान मंदिर की स्थापना की थी। जिसके बाद से अचानक इन सडक़ों पर दुर्घटनायें कम हो गई अथवा शून्य हो गई और जैसा कि आप जानते हैं हमारा देश हिंदू मान्यताओं एवं रीति रिवाजों को मानने वाला देश है और यहां के लोगों में भगवान के प्रति अपार प्रेम है।
नगर निगम प्रशासन द्वारा इन मंदिरों को तोडक़र घृणित कार्य किया जा रहा है जोकि कहीं ना कहीं हिंदू एवं अन्य धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और शहर में उपद्रव फैलाते हुए अपनी कार्यशाली को बड़ी ही चालाकी से छुपाने का कार्य किया जा रहा है जो की अनुचित है।
इस ज्ञापन के मार्फत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी से मांग की है कि लोगों की आस्था केन्द्र धार्मिक स्थलों खासकर मंदिरों को न तोड़ा जाए।







