मौके पर कनेक्शन मंजूर होने पर नागरिकों में खुशी
फरीदाबाद। नगर निगम आयुक्त श्री धीरेंद्र खड़गटा के दिशा-निर्देशों पर तथा निगम की एडिशनल कमिश्नर श्रीमती सलोनी शर्मा के मार्गदर्शन में आज पानी और सीवर कनेक्शनों को वैध कराने के उद्देश्य से नगर निगम फरीदाबाद द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुल पांच स्थानों पर विशेष कैंप आयोजित किए गए। जिसमें 155 आवेदन प्राप्त हुए।
इन कैंपों का आयोजन नागरिकों को एक ही स्थान पर पानी एवं सीवर कनेक्शन से संबंधित समस्याओं के समाधान और वैधीकरण की सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया, जिससे आमजन को निगम कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
आज आयोजित किए गए कैंप निम्न स्थानों पर लगाए गए—
कम्युनिटी सेंटर, 33 फीट रोड, संजय कॉलोनी, एनआईटी जोन-3, रावल पब्लिक स्कूल, फ्रेंड्स कॉलोनी, बल्लभगढ़ जोन-1,ब्लॉक कम्युनिटी सेंटर, एनआईटी जोन-1 (विद्या निकेतन स्कूल के पास)
,कम्युनिटी सेंटर, अशोक नगर, ओल्ड जोन-3, बौहरे धर्मशाला, न्यू बेसलवा कॉलोनी, पुरानी चुंगी, ओल्ड जोन-1
कैंपों में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपने पानी और सीवर कनेक्शनों को नियमित/वैध कराने की प्रक्रिया पूरी की। निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही आवेदन स्वीकार कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।
जॉइंट कमिश्नर ओल्ड फरीदाबाद राजेश कुमार ने कैंप का निरीक्षण किया और उचित दिशा निर्देश दिए।
नगर निगम प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अपने पानी और सीवर कनेक्शन समय रहते वैध कराएं और नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे इन कैंपों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।







