
फरीदाबाद:- बता दें कि साइबर थाना NIT में एन.आई.टी.-5, फरीदाबाद वासी व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया जिसको ज्वाईन करने के बाद उसे आई.पी.ओ. में निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। लालच में आकर शिकायतकर्ता ने 33,80,000/-रू ठगों के कहेनुसार निवेश किया। निवेश के बाद जब उसने पैसे वापिस देने को कहा तो उसे कोई पैसा वापिस नहीं दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए रिंकु (33) वासी गांव बरास जिला करनाल को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि रिंकु खाताधारक है जिसके खाता में ठगी के 1,70,000/-रू आये थे और इसने अपना खाता आगे ठगों को दे रखा था। आरोपी की निसिंग, करनाल में गाडीयों पर स्टीकर लगाने की दुकान है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।