
वैकुंठवासी स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज की पुण्यतिथि पर चिकित्सा जांच शिविर आयोजित
फरीदाबाद | सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम के संस्थापक वैकुंठवासी स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोतियाबिंद की जांच और निशुल्क ऑपरेशन के लिए भी लोगों का चयन हुआ।
इस अवसर पर वर्तमान आचार्य जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने कहा कि गुरु को अपने जीवन में संपूर्ण रूप में स्वीकार करें। उनकी शिक्षाओं को आधी अधूरी ग्रहण न करें क्योंकि आदि अधूरी शिक्षाएं नुकसान ही करती हैं। उन्होंने कहा कि सदगुरु वह नौका है जिसमें बैठकर हम वैतरणी पार कर सकते हैं साथ ही संसार के सभी संकटों से भी बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु का सानिध्य हमें बल बुद्धि संबल प्रदान करता है जिससे हमारे जीवन में सकारात्मकता और स्थायित्व आता है लेकिन इसके लिए हमें गुरु के प्रति अपने भाव को अटूट बनाना चाहिए।
इस अवसर पर फरीदाबाद की मेयर प्रवीण जोशी ने कहा कि उनका आश्रम और गुरु महाराज से जुड़ाव 30 साल पुराना है जब वह अपने ससुर जी के साथ यहां आया करती थी और अब फरीदाबाद आने के बाद उनका यहां निरंतर आना रहता है। यहां सब की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। वहीं एनआईटी से विधायक सतीश फ़ागना ने कहा कि वह और उनका पूरा परिवार आश्रम का सेवक है। वह यहां के दीक्षित शिष्य हैं। उनके जीवन में जो कुछ भी पाया है वह श्री गुरु महाराज के आशीर्वाद से ही पाया है। आज के शिविर में पार्क अस्पताल, भाटिया सेवक समाज चैरिटेबल अस्पताल, मानव रचना डेंटल कॉलेज और यूनिपैथ लैब डायग्नोस्टिक के साथ-साथ आश्रम के सेवाभावी चिकित्सकों ने भी सेवा की।
इस अवसर पर युवराज स्वामी अनिरुद्धाचार्य महाराज ने सभी सेवा करने वाले चिकित्सकों एवं सहयोगियों को सम्मानित किया और भविष्य में भी सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
शिविर में कुल 867 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई वहीं 33 लोगों में जांच के दौरान मोतियाबिंद पाया गया जिनका निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।