फरीदाबाद | स्टेट रजिस्ट्रार हरियाणा ने बी पी टी पी रिसोर्ट आर.डेब्लू.ए. द्वारा दायर की गई अपील को खारिज कर दिया और वकील सतिंदर दुग्गल व उनके मुवक्किल बी पी टी पी रिसोर्ट सोसाइटी के निवासी व सोसाइटी आर.डेब्लू.ए के मेम्बर नवीन वशिष्ठ के हक में फैसला सुनाया .
मुवक्किल नवीन वशिष्ठ ने इस फैसले पर खुशी जतायी व वकील सतिंदर दुग्गल को धन्यवाद दिया की उन्होंने इस केस को बड़ी संजीदगी से लड़ा और बहुत सटीक दलीले देकर केस को अपने हक में कर लिया.







