अधिकारियों को ग्रेफ नियमों का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश- धीरेंद्र खड़गटा निगमायुक्त
फरीदाबाद। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM), दिल्ली-एनसीआर एवं आसपास के क्षेत्रों के लिए, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) का संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है, जिसे तत्काल प्रभाव से पूरे एनसीआर क्षेत्र में लागू कर दिया गया है। CAQM की गाइडलाइन दिनांक 13 दिसंबर 2025 के तहत GRAP स्टेज–IV प्रभावी है।
CAQM की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा भी अक्टूबर माह से लेकर 17 दिसंबर तक पर्यावरण संरक्षण से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई की गई है। इस अवधि में लगभग 27 लाख रुपये से अधिक की राशि के कुल 2265 चालान किए गए हैं।
यह चालान प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग, खुले में कूड़ा डालने, खुले में आग जलाने तथा C&D वेस्ट (निर्माण एवं ध्वस्तीकरण कचरा) से संबंधित उल्लंघनों पर किए गए हैं। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा चालान की राशि निगम के खाते में जमा नहीं कराई जाती है, तो यह राशि प्रॉपर्टी टैक्स में जोड़कर वसूल की जाएगी।
निगम आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी ग्रेफ के नियमों का सख्ती के साथ पालन करते हुए कार्यवाही करें और प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई करें।
GRAP दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आधार पर तैयार की गई एक आपातकालीन प्रतिक्रिया कार्ययोजना है। इसका उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता की स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न हितधारकों, कार्यान्वयन एजेंसियों एवं प्राधिकरणों के बीच समन्वित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना है।
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने आज सभी संबंधित अधिकारियों के साथ GRAP स्टेज–IV के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को लेकर बैठक की तथा अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की। बैठक में सभी विभागों को निर्देश दिए गए कि वे परिशिष्ट–A में उल्लिखित अपनी-अपनी जिम्मेदारियों की समीक्षा कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रभावी एवं समन्वित प्रतिक्रिया दी जा सके।
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें, प्रतिबंधित गतिविधियों से बचें तथा नियमों का पालन कर स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। बैठक में एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा, एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल,जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार,जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र जोशी जॉइंट कमिश्नर (स्पेशल सैनिटेशन ऑफिसर) एशवीर सिंह,जॉइंट कमिश्नर करण सिंह भदौरिया सहित मुख्य अभियंता विवेक गिल,अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह, सभी कार्यकारी अभियंता एवं सफाई निरीक्षक, सहायक सफाई निरीक्षक,सुपरवाइजर मुख्य रूप से बैठक में मौजूद रहे।







