
फरीदाबाद। आलमपुर गांव स्थित ब्लू बर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने स्टॉर्म राइडर्स को 62 रन से हराया। चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 235 रन बनाए। टीम की ओर से विनय नाथ ने शानदार शतक लगाया — 47 गेंदों में 116 रन (12 चौके, 8 छक्के)। वहीं हनी ने 18 गेंदों में 35 रन (3 चौके, 2 छक्के) जोड़े।
स्टॉर्म राइडर्स की तरफ से जस्मीत ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि कशिश हंस ने 2 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टॉर्म राइडर्स की टीम 173 रन ही बना सकी। राहुल ने 32 गेंदों में 54 रन (5 चौके, 2 छक्के) और यश ने 32 गेंदों में 51 रन (4 चौके, 3 छक्के) बनाए। चैलेंजर्स क्लब की ओर से महेन्द्र बिष्ट ने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने मुकाबला 62 रन से जीता।