
फरीदाबाद | अवैध हथियार रखने वालों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच AVTS व पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों को 2 देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 01 जून को क्राईम ब्रांच AVTS की टीम ने अपने गुप्त सुत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी लेखराज वासी पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद को मैट्रो फ्लैट सेक्टर-56 के पास से व पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी की टीम ने अमीर वासी पाचनका, पलवल को पर्वतीय कॉलोनी पानी की टंकी के पास से देशी कट्टा सहित काबू किया। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शास्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गये हैं।
अधिक पुछताछ में सामने आया कि आरोपी लेखराज देशी कट्टा को 5000/-रू में जेवर व अमीर जो ड्राइवर का काम करता है देशी कट्टा को 4200/-रू में मैनपुरी उ.प्र. से लेकर आया था।
दोनों आरोपियो को पुछताछ के बाद माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है