फरीदाबाद | फरीदाबाद पुलिस द्वारा दबंगई करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी कडी में गाडी से घर में टक्कर मार ईंट व पत्थरों से हमला करने के मामले में थाना पल्ला की टीम ने 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रताप वासी सूरदास कालोनी फरीदाबाद ने थाना पल्ला में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 21 अक्टूबर की रात को दो कार सवार लोगो ने उनके घर में गाडी ठोक दी, जिसका विरोध करने पर उक्त लोगो ने अपने अन्य साथियों के साथ घर में मौजूद लोगो के साथ मारपीट की तथा वहां खडी उसकी गाडी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस शिकायत पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए थाना पल्ला की टीम ने प्रवेश(26), विशाल(26), भरत(20) व दलीप(27) वासी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि 21 अक्टूबर की रात को आरोपी भरत व प्रवेश गाडी में जा रहे तभी रास्ते में उनकी गाडी शिकायतकर्ता के घर के बाहर बनी सीढियों से टकरा गई थी, जिस पर भरत व प्रवेश की शिकायतकर्ता से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद प्रवेश ने दलीप व विशाल को फोन करके बुला लिया और फिर शिकायतकर्ता के घर पर ईंट व पत्थरो से हमला कर दिया। वारदात में प्रयोग गाडी बरामद कर ली गई है। गाडी आरोपी दलीप की थी।
सभी आरोपितों को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।






