व्हीलचेयर क्रिकेट मैच में दिल्ली ने हरियाणा को हराया
फरीदाबाद। स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मानव रचना कैम्पस सूरजकुण्ड रोड़ पर हरियाणा और दिल्ली की टीम के बीच व्हीलचेयर क्रिकेट मैच कराया गया। टूर्नामेंट का उदघाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा,चेयरपर्सन माधवी हसं, संस्था के ट्रस्टी पंकज हसं,श्रीमति सोनिका हंस और ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग(टोनी पहलवान) ने आए हुए अतिथियों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा प्रांत के संघ चालक प्रताप जी,महापौर प्रवीण जोशी,,दमन कुमार,जितेन्द्र गुप्ता एसीसटेंट कमिश्नर इन्कम टैक्स,सुरेन्द्र देशवाल,अशोक ढल व मानव रचना के खेल निदेशक सरकार तलवार का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। अतिथियों ने सिक्का उछालकर मैच की शुरूआत की। प्रताप जी ने दिव्यांग खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि आप दिव्यांग हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप देश को गौरवांवित नहीं कर सकते। हमारे ‘दिव्यांग’ खिलाड़ी हमें गर्व करने के कई मौके दे रहे है। उन्होनें कहा कि पेरिस पैरालिंपिक से लेकर पीडी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक दिव्यांग एथलीटों ने खेल के क्षेत्र में देश के लिए उपलब्धियां हासिल की है। महापौर प्रवीण जोशी ने कहा कि सरकार आपके साथ खड़ी है और आज आज किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा,चेयरपर्सन माधवी हसं ने कहा कि निशक्तों को जो व्यक्ति हीन व कमजोर समझते है। वे खुद ही छोटी सोच वाले है। भगवान की रचना में किसी को ज्यादा मिलता है तो किसी को कम मिलता है,जिनको ज्यादा मिलता है,यह उनका दायित्व बनता है कि वे कमजोर की मदद करें। मनुष्य जीवन में दूसरों के लिए कितने भलाई के काम कर सकता है। इसकी कोई सीमा नहीं है। संस्था के ट्रस्टी पंकज हसं और ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग(टोनी पहलवान) ने कहा कि दिव्यांग खिलाडियों में उत्साह देखते ही बनता था उनके हौसले और जूनून को देखकर नहीं लगता था कि वे दिप्यांग है। उन्होनें बताया कि हरियाणा और दिल्ली के बीच हुए मैच में दिल्ली विजयी रही। दिल्ली 19.5 ओवर में 209 रन बनाकर आलआऊट हो गई, स्कोर का पीछा करते हुए हरियाणा की टीम 15.3 ओवर में 76 रन ही बना पाई और यह मैच दिल्ली ने बड़ी आसानी से जीत लिया।







