फरीदाबाद को इंदौर जैसा स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प मेरा : प्रवीण जोशी बत्रा

Spread the love

– मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने उद्यमियों को प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित
– डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग संपन्न
– एसोसिएशन ने डीएलएफ संबंधित समस्याओं वाला मांग पत्र सौंपा  

 

फरीदाबाद, 31 मई। मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि मेरा मायका उद्योगपतियों और ससुराल राजनीतिक लोगों वाला है। इसलिए उद्यमियों की समस्याओं से भली भांति परिचित हूं। मेरा संकल्प है कि फरीदाबाद इंदौर जैसा स्वच्छ एवं सुंदर शहर बने इसके लिए हम सभी को मिलकर सहयोग करने की जरूरत है। इस मीटिंग में जितने भी व्यवसायी हैं सभी स्वयं में एक एक संस्थान हैं। डीएलएफ इंडस्ट्रीज सहित शहर में अतिक्रमण, अवैध निर्माण, जलभराव और गंदगी जैसी पुरानी समस्याओं के समाधान के लिए आम जनता और उधमियों के साथ-समर्थन के बिना यह संभव नहीं है।

मेयर श्रीमती जोशी ने सेक्टर-21 सी स्थित पार्क प्लाजा होटल में आयोजित डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में उपरोक्त विचार व्यक्त किए। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग में अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जे.पी.मल्होत्रा, टी.सी.धवन, अभय बजाज, रोहित रूंगटा द्वारा मेयर प्रवीण बत्रा जोशी का बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीएलएफ संबंधित तमाम समस्याओं के समाधान के लिए एक मांग पत्र भी सौंपा गया। मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्योगपतियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।

डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मांगपत्र की मुख्य बातें

1 – उपेक्षित पार्क – डीएलएफ के लिए एक सुरक्षित जगह की कमी है।
2 – पूरे डीएलएफ क्षेत्र में पीने के पानी की सबसे बड़ी समस्या है।
3 – अनियमित ट्रक पार्किंग जिससे जीवन के लिए खतरा बना रहता है।
4 – कर्मचारियों और आगंतुकों के लिए कोई पार्किंग व्यवस्था नहीं है।
5.- बरसात के मौसम में जलभराव से सड़कें बेकार हो जाती हैं।
6 – नालियाँ और सीवर ओवरफ्लो होने से स्वास्थ्य के लिए खतरा।
7 – अवैध अतिक्रमण के चलते सड़कों से निकलना मुश्किल होता है।
8 – जगह-जगह पर मलबे के ढेर से स्थिति खतरनाक हो गई है।
9 – स्ट्रीट लाइट- सीमित लाइटें, वह भी काम नहीं कर रही हैं।

डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि फरीदाबाद में सुईं से लेकर सेटेलाइट तक का सामान बनता हैं। शहर के हाईवे के दोनों तरफ इंडस्ट्री है उसके पीछे आबादी बसी हुई है। आज शहर में अतिक्रमण, अवैध निर्माण, जलभराव और गंदगी जैसी पुरानी समस्याओं से आम जनमानस के साथ उद्यमी परेशान हैं। विगत दस सालों से बहुत कार्य हुए अब इन मूलभूत समस्याओं के समाधान पर भी कार्य शुरू हो चुके हैं। इसमें तेजी लाने की जरूरत है। हमें नगर निगम और हरियाणा सरकार के साथ साथ अपनी मेयर से बहुत उम्मीदें हैं। एसोसिएशन द्वारा तैयार ‘भविष्य का डीएलएफ’ कैसा हो, विषय पर आधारित एक वीडियो मेयर प्रवीण बत्रा जोशी को प्रोजेक्ट के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर दिखाई गई। कार्यक्रम का मनसंचालन रोहित रूंगटा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल, महासचिव अभय बजाज, एम.पी.रूंगटा, टी.सी.धवन, पूर्व अध्यक्ष जे.पी.मल्होत्रा, उप प्रधान एम.एल. गोयल, अर्जीत चावला, विशाल मल्होत्रा, भूपेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, संयुक्त सचिव शरद कुमार, निशांत, ललित भूंबला, चेयरमैन कोऑर्डिनेटर रोहित रूंगटा, सौरभ कोचर, सलाहकार पवन कुमार कोहली, अनिल मित्तल, अजय काक सहित डीएलएफ के उधमी काफी संख्या में उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    जागरुक व्यक्ति के लिए हर दिन पर्यावरण दिवस है : राजेश नागर

    Spread the love

    Spread the love मंत्री राजेश नागर ने गोदरेज सोसाइटी में लगाया एक पौधा मां के नाम   फरीदाबाद | हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने आज गोदरेज रिट्रीट सोसाइटी…

    Continue reading
    युवक चरित्र निर्माण शिविर में जमकर पसीना बहाकर रहे शिविरार्थी

    Spread the love

    Spread the love फरीदाबाद , 14 जून | सैक्टर-19 स्थित रोटरी पब्लिक स्कूल में चल रहे केंद्रीय आर्य युवक परिषद हरियाणा के 7 दिवसीय युवक चरित्र निर्माण शिविर में शिविरार्थी…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जागरुक व्यक्ति के लिए हर दिन पर्यावरण दिवस है : राजेश नागर

    जागरुक व्यक्ति के लिए हर दिन पर्यावरण दिवस है : राजेश नागर

    युवक चरित्र निर्माण शिविर में जमकर पसीना बहाकर रहे शिविरार्थी

    युवक चरित्र निर्माण शिविर में जमकर पसीना बहाकर रहे शिविरार्थी

    आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड का सितारा चमका: फरीदाबाद की अविका अग्रवाल ने NEET UG 2025 में हासिल की ऑल इंडिया रैंक 5

    आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड का सितारा चमका: फरीदाबाद की अविका अग्रवाल ने NEET UG 2025 में हासिल की ऑल इंडिया रैंक 5

    बदलते परिदृश्य के अनुसार बच्चों का सहीं लालन-पालन, शिक्षा और सरंक्षण करना हमारा नैतिक दायित्व- सुषमा गुप्ता

    बदलते परिदृश्य के अनुसार बच्चों का सहीं लालन-पालन, शिक्षा और सरंक्षण करना हमारा नैतिक दायित्व- सुषमा गुप्ता

    दीवारों के भीतर न्याय : कैदियों को उनके विधिक अधिकारों से सशक्त बनाना” अभियान के अंतर्गत जागरूकता शिविर, स्वास्थ्य जांच और योग सत्र का आयोजन

    दीवारों के भीतर न्याय : कैदियों को उनके विधिक अधिकारों से सशक्त बनाना” अभियान के अंतर्गत जागरूकता शिविर, स्वास्थ्य जांच और योग सत्र का आयोजन

    जलभराव की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन कर रहा निरंतर कार्यवाही: डीसी

    जलभराव की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन कर रहा निरंतर कार्यवाही: डीसी