मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज़ में ‘एकेडमिक लाइब्रेरीज़ में नवाचार एवं डिजिटल परिवर्तन’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

Spread the love

 

60 से अधिक शोध पत्र व केस स्टडीज़ प्रस्तुत, 150 से अधिक विशेषज्ञ शामिल

 

फरीदाबाद |  उच्च शिक्षा एवं अकादमिक पुस्तकालयों में डिजिटल नवाचार को गति देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज़ (MRIIRS) में आज ‘इनोवेशन एंड डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इन एकेडमिक लाइब्रेरीज़’ विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। इस सम्मेलन में पुस्तकालय विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी एवं शोध जगत से जुड़े 150 से अधिक विचारक व विशेषज्ञ शामिल हुए हैं।

यह सम्मेलन डॉ. ओ.पी. भल्ला सेंट्रल लाइब्रेरी द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया (NDLI) एवं डिफेन्स रिसर्च & डेवलपमेंट ओर्गनिज़शन (DRDO) का सहयोग प्राप्त है। सम्मेलन का उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), डेटा एनालिटिक्स, डिजिटल संरक्षण, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) एवं स्मार्ट लाइब्रेरी सिस्टम्स जैसी उभरती तकनीकों के माध्यम से एकेडमिक लाइब्रेरीज़ को आधुनिक स्वरूप प्रदान करना है।
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की शोभा बढ़ाने वाले मुख्य अतिथि थे प्रो. मजहर आसिफ, कुलपति, जामिया मिलिया इस्लामिया। विशिष्ट अतिथियों में प्रो. देविका मडाली, निदेशक, INFLIBNET, और प्रो. अजय प्रताप सिंह, महानिदेशक, राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन (RRRLF) एवं नेशनल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया, शामिल रहे।

सम्मेलन में शोध दृश्यता, शैक्षणिक क्षेत्र में नैतिक एआई उपयोग, तथा पुस्तकालय सेवाओं के स्वचालन जैसे ज्वलंत विषयों पर 60 से अधिक शोध पत्र एवं केस स्टडीज़ प्रस्तुत किए जा रहे हैं। चयनित शोध पत्रों को ISBN-पंजीकृत प्रकाशन में प्रकाशित किया जाएगा तथा श्रेष्ठ लेखों को पुस्तकालय विज्ञान की पीयर-रिव्यू जर्नल ‘ज्ञानकोश’ में स्थान मिल सकता है।
MRIIRS के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. नरेश ग्रोवर ने कहा, “आज के एकेडमिक पुस्तकालय केवल पुस्तकों की शांत दीवारें नहीं हैं, बल्कि ज्ञान, सहयोग और नवाचार के डिजिटल द्वार बन चुके हैं। MRIIRS में हमने सदैव तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने का प्रयास किया है। यह सम्मेलन हमारे उसी संकल्प को दोहराता है—उच्च शिक्षा में डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देना और आगामी पीढ़ी को सशक्त बनाना।”

MRIIRS के यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन डॉ. राजेश कुमार ने कहा, “एकेडमिक पुस्तकालयों में डिजिटल परिवर्तन अब भविष्य की बात नहीं, बल्कि वर्तमान की आवश्यकता बन चुका है। यह सम्मेलन विचारकों, शोधकर्ताओं और नवाचारकर्ताओं के बीच अनुभव साझा करने का एक सशक्त मंच है। आज पुस्तकालय सिर्फ किताबों के भंडार नहीं, बल्कि समानता, नवाचार और डिजिटल पहुँच के केंद्र बन रहे हैं।”

सम्मेलन के पहले दिन का एक प्रमुख सत्र “वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन के माध्यम से भारत के शोध परिदृश्य को सशक्त बनाना” विषय पर रहा, जिसका संचालन MRIIRS की एग्जीक्यूटिव डिरेक्टर & डीन (रिसर्च) डॉ. सरिता सचदेवा ने किया। इसमें ओपन-एक्सेस फ्रेमवर्क, संस्थानों के बीच सहयोग और भारत के वैश्विक शोध प्रभाव पर चर्चा हुई।

सम्मेलन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लाइब्रेरी वर्कफ्लो में समावेशन, डेटा गोपनीयता की सुरक्षा, नैतिक तकनीकी प्रथाओं को बढ़ावा देने, नई खोजी तकनीकों को विकसित करने, पुस्तकालय कर्मियों की डिजिटल दक्षता को बढ़ाने तथा एक साझा राष्ट्रीय अकादमिक ढांचा तैयार करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो रही है।

MREI के बारे में:
1997 में स्थापित, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (MREI) शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट शिक्षा प्रदान करते हैं। 41,000 से अधिक पूर्व छात्र, 135+ वैश्विक शैक्षणिक सहयोग और 80+ नवाचार और ऊष्मायन उद्यमों के साथ, MREI प्रमुख संस्थानों का केन्द्र है, जिसमें मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU), मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (MRIIRS) – NAAC A++ मान्यता प्राप्त, और मानव रचना डेंटल कॉलेज (MRIIRS के तहत) – NABH मान्यता प्राप्त हैं। MREI भारत भर में 12 स्कूल भी संचालित करता है, जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रम जैसे IB और कैम्ब्रिज प्रदान करते हैं। MRIIRS को QS 5-स्टार रेटिंग्स मिली हैं, जिनमें शिक्षण, रोजगार, अकादमिक विकास, सुविधाएं, सामाजिक ज़िम्मेदारी और समावेशिता शामिल हैं। MRIIRS हाल ही में NIRF रैंकिंग 2024 में शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों की सूची में 92वें स्थान पर पहुंचा और डेंटल श्रेणी में 38वें स्थान पर था।
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएं: https://manavrachna.edu.in/

  • Related Posts

    कांग्रेस ने लोगों को बसाने, भाजपा ने उजाडऩे का किया काम : अवतार भड़ाना

    Spread the love

    Spread the love पूर्व सांसद भड़ाना ने गांव बड़ौली में तोडफ़ोड़ के विरोध में चल रहे धरने को दिया समर्थन फरीदाबाद, 14 दिसम्बर। फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना…

    Continue reading
    देश की सांस्कृतिक समरसता को ताकत देगा गुर्जर महोत्सव – राजेश नागर

    Spread the love

    Spread the love सूरजकुंड में आयोजित तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव का समापन   फरीदाबाद | सूरजकुंड मेला परिसर में आयोजित तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव का आज समापन हो गया। इस…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    कांग्रेस ने लोगों को बसाने, भाजपा ने उजाडऩे का किया काम : अवतार भड़ाना

    कांग्रेस ने लोगों को बसाने, भाजपा ने उजाडऩे का किया काम : अवतार भड़ाना

    देश की सांस्कृतिक समरसता को ताकत देगा गुर्जर महोत्सव – राजेश नागर

    देश की सांस्कृतिक समरसता को ताकत देगा गुर्जर महोत्सव – राजेश नागर

    15 से 20 दिसम्बर तक जिला फरीदाबाद में चलाया जाएगा विशेष टीकाकरण सप्ताह: डीसी आयुष सिन्हा

    15 से 20 दिसम्बर तक जिला फरीदाबाद में चलाया जाएगा विशेष टीकाकरण सप्ताह: डीसी आयुष सिन्हा

    स्वच्छ पर्यावरण से सुरक्षित भविष्य की ओर

    स्वच्छ पर्यावरण से सुरक्षित भविष्य की ओर

    गुर्जर महोत्सव में शामिल हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा

    गुर्जर महोत्सव में शामिल हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा

    महाराजा अग्रसेन ने एक रुपया व एक ईंट से जोड़ा पूरा समाज : विपुल गोयल

    महाराजा अग्रसेन ने एक रुपया व एक ईंट से जोड़ा पूरा समाज : विपुल गोयल