पूर्व सांसद भड़ाना ने गांव बड़ौली में तोडफ़ोड़ के विरोध में चल रहे धरने को दिया समर्थन
फरीदाबाद, 14 दिसम्बर। फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा गरीबों को बसाने का काम किया है और भाजपा ने इसका उल्ट गरीबों, किसानों व मजदूरों के आशियानों को उजाडऩे में लगी हुई है। पूर्व सांसद श्री भड़ाना आज गांव बड़ोली-प्रहलादपुर में चल रहे घर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित धरने में उपस्थित ग्रामीणों व किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। यह धरना पूर्व पार्षद वीरपाल गुर्जर के नेतृत्व में चल रहा। इस मौके पर पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने धरनारत किसानों व ग्रामीणों को अपना व कांग्रेस का पूरा समर्थन दिया।
इस मौके पर उपस्थित प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि सरकार को जन भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। जिला प्रशासन और सरकार को बडोली गांव में तुरंत तोडफोड़ की कार्रवाई रोक देना चाहिए क्योंकि यह किसानों की जमीन है, किसान देश का अन्नदाता होता है। किसानों के साथ इस तरीका का बर्ताव अशोभनीय है। कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गों के लोगों के लिए काम किए थे, चाहे किसान हो, मजदूर हो, लेकिन भाजपा सरकार केवल और केवल गरीबों को उजाडऩे का काम कर रही है।
पूरे फरीदाबाद में विकास नाम की कोई चीज नहीं रह गई। सिर्फ तोडफ़ोड़ की चल रही है। गरीबों लोगों की रेहडिय़ां तोड़ी जा रही है। बाजारों को उजाड़ा जा रहा है। 50-50 साल से जो लोग बैठे है वह अब कहां जाए, न तो वह लोग नौकरी करने लायक है और रोजगार सरकार ने समाप्त कर दिया है।
उन्होंने धरने पर बैठे हुए किसानों को गांव वासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि मैं और कांग्रेस उनकी लड़ाई सडक़ से लेकर विधानसभा व लोकसभा तक लड़ेगी और पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ है, गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। वह आपकी बात को अपने बड़े नेताओं तक भी पहुंचेगें और सरकार से भी बातचीत करेगें।
इस अवसर पर बल्लभगढ़ से प्रत्याशी रही पराग शर्मा, चंद्रपाल सरपंच, जगबीर नागर सरपंच, पूर्व पार्षद वीरपाल गुर्जर, लेखराज पहलवान आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।






