
फरीदाबाद, 7 जुलाई। हरियाणा सरकार खाद वितरण प्रणाली को पारदर्शी और किसान हितैषी बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, अतिरिक्त प्रिंसिपल सेक्रेटरी पंकज अग्रवाल तथा महानिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग राजनारायण कौशिक की अध्यक्षता में दिनांक 4 जुलाई 2025 को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेशभर के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि खाद की कालाबाजारी किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी।
इस संबंध में उप कृषि निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग फरीदाबाद, डॉ. अनिल सहरावत ने जिला के सभी संबंधित अधिकारियों – उपमंडल कृषि अधिकारी, गुण नियंत्रण निरीक्षक, सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी तथा विषय विशेषज्ञों को निर्देशित किया है कि वे नियमित रूप से खाद विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण करें। यदि किसी दुकान पर खाद अधिक मूल्य पर बेची जाती है या कालाबाजारी के प्रमाण मिलते हैं, तो संबंधित डीलर के खिलाफ FCO 1985 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए।
अब तक फरीदाबाद जिले में 35 खाद दुकानों का निरीक्षण किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान खाद विक्रेताओं को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि वे उचित मूल्य पर खाद की बिक्री सुनिश्चित करें और किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई न होने दें।