गुर्जर समाज का रहा है गौरवशाली इतिहास – दीपेन्द्र हुड्डा
गुर्जर समाज ने कृषि क्षेत्र से लेकर देश की सीमाओं की रक्षा तक अनेकों कुर्बानियाँ दी – दीपेन्द्र हुड्डा
फरीदाबाद, 13 दिसंबर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज सूरजकुंड क्राफ्ट मेला मैदान में गुर्जर आर्ट एण्ड कल्चर ट्रस्ट द्वारा आयोजित गुर्जर महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। अपने गौरवशाली इतिहास की नींव पर कदम आगे बढ़ाने से ही पेड़ आगे बढ़ता है। गुर्जर समाज ने कभी किसी के आगे सर नहीं झुकाया और हमेशा अपने स्वाभिमान, साहस व पराक्रम का परिचय दिया है। कृषि क्षेत्र से लेकर देश की सीमाओं की रक्षा तक गुर्जर समाज ने अनेकों कुर्बानियाँ दी हैं। आपस में सद्भावना भाईचारे की मिसाल कायम की है। इस दौरान कांग्रेस नेता व बड़खल विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह के संयोजन में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा का जोरदार स्वागत किया गया। गुर्जर आर्ट एंड कल्चर के संयोजक दिवाकर बिधूड़ी व उनकी टीम ने भी सांसद दीपेन्द्र हुड्डा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गुर्जर महोत्सव, गुर्जर समाज के ही लिए नही 36 बिरादरी के लिए एक मिसाल है। इस महोत्सव में देश विदेश से लाखों लोग आए हैं। वही देश, वही प्रदेश वही समाज आगे बढ़ता है जिसकी जड़े और संस्कृति मजबूत होती है। इस महोत्सव में यही संस्कृति देखने को मिली है। उन्होंने इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने वाली आयोजन समिति को बधाई दी।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गुर्जर समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है। पिछले दिनों गाँव अनंगपुर पर जब प्रशासन ने शिकंजा कसा तब गांव अनंगपुर में हुई तोड़फोड़ को लेकर हुई महापंचायत में कांग्रेस पार्टी गुर्जर समाज के लिए कंधे से कंधा मिलाकर मजबूती से खड़ी रही।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में जनभावनाओं से सरकार नहीं बनी है। सभी जानते हैं कि भाजपा ने साम दाम दंड भेद का प्रयोग करके चुनाव आयोग की मिलीभगत से मतदाता सूची में व्यापक हेराफेरी करके चुनावों को प्रभावित किया है। हरियाणा में जनता कांग्रेस की सरकार देखना चाहती थी। भाजपा ने हर जिले में वोट चोरी की। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश के 28 प्रदेश और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में यदि विपक्ष को सबसे ज्यादा मत प्रतिशत मिला तो वो कांग्रेस को हरियाणा में मिला और 47.6% वोट लेकर कांग्रेस पार्टी ने पहले नंबर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हरियाणावासियों ने दिल खोलकर कांग्रेस पार्टी का साथ और समर्थन दिया।
इस मौके पर पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना, विजय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक नीरज शर्मा, रोहित नागर, पराग शर्मा, जगन डागर, तरुण तेवतिया, नितिन सिंगला, सुमित गौड़, वेदपाल दायमा, अनिल नेता जी, गिरीश भारद्वाज, राजाराम ठाकुर, रिंकू चंदिला, लिखी चपराना, प्रेम कृष्ण आर्य, संजीव भड़ाना, राजेश भड़ाना, अक्षय चंदिला, भूपेंद्र नागर, सुशील सरपंच, गुलशन बग्गा, बिजेंद्र मावी, राजेश खटाना एडवोकेट, विकास दायमा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।






