
फरीदाबाद | नवरात्रों के छठे दिन मां वैष्णो देवी मंदिर में माँ कात्यानी की भव्य पूजा की गई. प्रातः कालीन आरती में भक्तों की भारी भीड़ माता के दर्शनों के लिए उमड पड़ी. खास बात तो यह रही कि छठे नवरात्रि पर मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही. श्रद्धालुओं ने मां कात्यानी
माता के समक्ष ज्योत प्रज्वलित कर अपने मन की मुराद मांगी. मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने श्रद्धालुओं को हवन और पूजन में शामिल करवाया. श्री भाटिया ने श्रद्धालुओं को माता रानी की चुनरी और प्रसाद विशेष तौर पर दिया तथा मंदिर की महिमा से उन्हें अवगत करवाया. मंदिर में श्रद्धालुओं को नवरात्रों का धार्मिक महत्व भी बताया गया. . इस भव्य आयोजन में उद्योगपति आनंद मल्होत्रा, बीजेपी के पूर्व विधायक चंद्र भाटिया, पार्षद मनोज नासवा, संदीप, और नितिन कालरा ने भी माता रानी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई. मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने आए हुए अतिथियों को माता की चुनरी और प्रसाद भेंट किया. इस अवसर पर श्री भाटिया ने कहा कि नवरात्रि के छठे दिन माता कात्यानी की पूजा होती है. माता को शुद्ध शहद और केसर का बना हुआ भोग अति प्रिय होता है . शुद्ध शहद और केसर का भोग देखकर माता अति प्रसन्न हो जाती हैं. कात्यानी माता को सोने के समान चमकने वाला सुनहरा रंग भी अति प्रिय है . श्री भाटिया ने कहा कि मां कात्यानी की सच्चे मन से पूजा करने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे. श्री भाटिया ने कहा कि छठे नवरात्रि पर कात्यानी मां की पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की सभी मुराद पूरी होती है.