2 पिस्टल व 8 राउंड उपलब्ध करवाने वाला आरोपित गिरफ्तार, 27 सितंबर को क्राईम ब्रांच सेक्टर-30 के साथ हुई थी मुठभेड में उपयोग किए गए थे हथियार
फरीदाबाद | डीजीपी हरियाणा ओ.पी. सिंह के आदेशानुसार 5 से 20 नवंबर तक हरियाणा पुलिस द्वारा “ऑपरेशन ट्रैकडाउन” शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य राज्य के फरार और वांछित अपराधियों, खासकर गैंगस्टर को पकड़ना है। यह अभियान 5 से 20 नवंबर तक चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने एक आरोपी रितिक उर्फ रंकित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की “ऑपरेशन ट्रैकडाउन” के के अंतर्गत अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने कार्रवाई करते हुए रितिक उर्फ रंकित वासी गाँव गाजीपुर डबुआ फरीदाबाद को पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
पूछताछ में सामने आया की आरोपी रितिक उर्फ रंकित, कमल भडाना का दोस्त है। 27 सितम्बर को अपराध शाखा सेक्टर-30 के साथ हुई मुठभेड में कमल भडाना ने पुलिस टीम पर पिस्टल से फायर किया था, यह पिस्टल कमल भडाना को रितिक ने ही उपलब्ध करवाया था। रितिक ने 2 पिस्टल व 8 राउंड उपलब्ध करवाये थे।
आरोपी रितिक पर लूट, हत्या, रंगदारी, लडाई झगडे व अवैध हथियार सहित 15 मामले दर्ज है। जिसको 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।






