
( सुभाष श्रीवास्तव )
दिल्ली। कामनवेल्थ कलचरल डवलपमेंट एक्टीविटीज के तत्वावधान में शक्ति नगर स्थित न्यू शर्मा आर्ट कालेज में ” कलम का सम्मान मंजर गोरखपुरी के नाम ” दिनांक 28 सितम्बर को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। सुप्रसिद्ध गजलकार गुस्ताख हिंदुस्तानी के सानिध्य में यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक निर्बाध गति से चलता रहा। इस अवसर पर मंजर गोरखपुरी जी को शाल, मोमेंटो और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
आरंभ में माँ वीणावादिनी की वंदना कवयित्री रजनी बाला ने किया। वहाँ अध्यक्षता कलमकार सुभाष प्रतापगढ़ी ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि शकूर वीकाणवी, शिव प्रकाश दधीचि , विवेकानंद शर्मा, ओम सपरा , प्रमोद तिवारी और कुलवीर कुमार तोमर ने मंच की गरिमा बढ़ाई। संचालन पूजा चौहान और संतोष संप्रीति ने संयुक्त रूप से किया। आयोजक गजलकार गुस्ताख हिंदुस्तानी ने पत्रकार सुभाष श्रीवास्तव को बताया कि उनका उद्देश्य ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से कलमकारों को मंच देना है। और सम्मानित करके प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर अति सुंदर सुंदर कर्णप्रिय रचनाओं से रचनाकारों ने श्रोताओं को आनंदित कर तालियाँ बटोरी। कलमकारों में डॉ सरिता गर्ग सरि, मधु वशिष्ठ, प्रवीण रंजन जौनपुरी, दीप्ति अग्रवाल, रविन्द्र भूषण, डॉ संतोष संप्रीति, अलका, श्रीपाल शर्मा इद्रीसपुरी, सुभाष प्रतापगढ़ी, प्रमोद तिवारी,ऋषि मौर्य, गजलकार गुस्ताख हिंदुस्तानी,मंजर गोरखपुरी,अभिषेक मिश्रा, अपर्णा भटनागर, स्वाति पूजा, रजनी बाला, लालाराम ब्रजवासी, रोजी खान, प्रदीप कुमार , राजकुमार प्रताप गढ़िया, रमन जायसवाल, अजीत कुमार आदि शामिल रहे। मुख्य अतिथि मंजर गोरखपुरी ने कहा कि हिंदी के सम्मान के लिए हम हमेशा आगे रहेंगे। अध्यक्षता कर रहे सुभाष प्रतापगढ़ी ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है। हिंदी हमारे रग – रग में बसी है।