
-14 अप्रैल को हिसार और यमुनानगर में आएंगे प्रधानमंत्री
-खेल मंत्री गौरव गौतम ने जिला से भारी संख्या में कार्यकताओं व लोगों से किया शामिल होने का आह्वान
पलवल, 10 अप्रैल। प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून एवं विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को प्रदेश के हिसार और यमुनानगर जिला में दो बड़ी जनसभाएं करेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रधानमंत्री प्रदेश के दो जिलों में जनसभाएं करेंगे। इन जनसभाओं में जिला से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं सहित लोगों को शामिल होने का आह्वान किया। खेल मंत्री गौरव गौतम ने वीरवार को जिला भाजपा कार्यालय में बैठक की।
बैठक में मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार में एयरपोर्ट का उदघाटन और यमुनानगर में थर्मल प्लांट का शिलान्यास कर प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात देंगे। इन कार्यक्रम में जिला से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मंत्री गौरव गौतम ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार देश और प्रदेश में लगातार बिना भेदभाव के लगातार विकास कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2047 तक देश को विकसित बनाने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रहे हैं। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने को लेकर संकल्पित है। प्रदेश सरकार द्वारा समान रूप से सभी जिलों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। प्रदेश के सभी गांवों में अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने को लेकर कार्य किए जा रहे हैं। गांवों में किसानों के लिए खेत-खलियान को जाने वाले रास्तों को पक्का करने का कार्य किया जा रहा है।
मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल के विकास को लेकर निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। शहर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ सफाई व्यवस्था में भी दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने पलवल के युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि जिले के युवा शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए आगे आएं। जिला में लगभग सभी खेलों के कोच की नियुक्ति कर दी गई है। इसके अलावा खेलों में जिले के युवाओं को आगे ले जाने के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर वह संकल्पित है। युवा खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम देश-विदेश में रोशन करें। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, पूर्व जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, हरेंद्र पाल राणा, मेहरचंद गहलोत, सतीश बैंसला, प्रवीन ग्रोवर, योगेश, दिनेश कौशिक, आशा भारद्वाज व किरण शर्मा आदि मौजूद रहे।