Faridabad : बाल दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर 2025 को SRS International School के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति भवन में भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात स्कूल के लिए गौरव का विषय रही और समाजसेवा व शिक्षा के क्षेत्र में हमारे 11 वर्षों के समर्पित प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष मान्यता मिली।
स्कूल ने वर्ष 2015 से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई महत्वाकांक्षी पहल ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ से प्रेरित होकर बालिकाओं के लिए विभिन्न सहायक कार्यक्रम संचालित किए हैं। अब तक स्कूल द्वारा 1000 से अधिक बालिकाओं को शिक्षा, मार्गदर्शन और आवश्यक सुविधाएँ प्रदान की जा चुकी हैं। आने वाले वर्षों में और अधिक बालिकाओं को इस अभियान से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना स्कूल का प्रमुख लक्ष्य है।
इस अवसर पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में प्राप्त यह सम्मान पूरे संस्थान के लिए प्रेरणादायक है और हमारे संकल्प को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि 14 नवम्बर 2014 को स्कूल की इस सामाजिक यात्रा की शुरुआत हुई थी और ठीक उसी तिथि को महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात होना इस क्षण को और अधिक अर्थपूर्ण बनाता है।
स्कूल ने सभी सहयोगियों, अभिभावकों, शिक्षकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने 11 वर्षों की इस महत्वपूर्ण यात्रा में निरंतर समर्थन दिया।







