वायु प्रदूषण पर नियंत्रण की दिशा में बड़ा कदम, माननीय कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने एंटी स्मोकगन मशीन गाड़ियों सहित वॉटर टैंकरों तथा स्वीपिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
फरीदाबाद दिसंबर | स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आज रविवार को माननीय कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल जी ने सागर सिनेमा स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सेक्टर 16 से एंटी स्मोकगन मशीन युक्त गाड़ियों सहित वॉटर टैंकरों तथा स्वीपिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल वायु प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण एवं नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है।
इस अवसर पर मंत्री श्री विपुल गोयल जी ने कहा कि स्वच्छ हवा हर नागरिक का अधिकार है और सरकार इस अधिकार की रक्षा के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। एंटी स्मोकगन मशीनें वायु में मौजूद धूल एवं प्रदूषक कणों को नियंत्रित करने में सहायक होंगी, जिससे शहरी क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता में सुधार होगा।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए ठोस और व्यावहारिक कदम उठा रही है। यह पहल सरकार की गंभीर सोच और मजबूत इच्छाशक्ति का प्रतीक है।
मंत्री जी ने यह भी कहा कि इस प्रकार के प्रयास न केवल पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सहायक हैं, बल्कि नागरिकों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होकर राष्ट्रहित में सहभागी बनने का संदेश देते हैं।
मंत्री विपुल गोयल ने दोहराया कि सरकार स्वच्छ हवा, स्वस्थ जीवन और पर्यावरण संतुलन के संकल्प के साथ निरंतर कार्य कर रही है और आने वाले समय में प्रदूषण नियंत्रण के लिए और भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।






