
फरीदाबाद| पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने एक वाहन चोर योगेश(22) वासी लक्कडपुर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी दयालबाग में प्रेम कुमार वासी शिव दुर्गा विहार लक्कडपुर फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह एक प्राईवेट नौकरी करता है। दिनांक 29.07.2024 को रोजाना की तरह ड्युटी से आकर उसने अपनी मोटरसाईकिल घर के सामने गली में खडी की थी। जब उसने सुबह करीब 10 बजे देखा तो उसकी मोटरसाईकिल वहां पर नही थी। जिसे कोई नामालूम व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिस शिकायत पर पुलिस थाना सुरजकुण्ड में चोरी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए योगेश(22) वासी लक्कडपुर फरीदाबाद को चोरी की मोटरसाइकिल सहित सिदार्थ आश्रम रोड NIT से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूर्व मे 7 चोरी के मामले दर्ज है तथा दिसंबर 2024 में जेल से बाहर आया था।
आरोपी को माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है।