
दिल्ली-एनसीआर | भारत की प्रीमियर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन, विजय सेल्स को अपने बहुप्रतीक्षित ऐपल डेज़ सेल की वापसी की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जिसकी शुरुआत 24 मई, 2025 को होने वाली है। इस स्पेशल सेल का समापन 1 जून, 2025 तक हो सकता है, जिसमें नवीनतम आईफ़ोन, आईपैड, मैकबुक्स, ऐपल वॉच, एयरपॉड्स सहित पूरे ऐपल प्रोडक्ट लाइनअप और अन्य पर उल्लेखनीय डील्स मिलेंगे।
आईफ़ोन पर लाजवाब डील्स
ऐपल डेज़ सेल की हाइलाइट पूरे आइफ़ोन लाइनअप पर मिलने वाली बेहतरीन छूट है। मौजूदा फ्लैगशिप आईफ़ोन 16 सीरीज़ अभूतपूर्व कीमतों पर उपलब्ध होगी, जिसमें आईसीआईसीआई, एक्सिस और कोटक महिन्द्रा बैंक कार्ड पर ₹4,000 तक की तत्काल छूट शामिल है |