
– 20 जून को प्रातः 6:30 बजे सेक्टर-12 खेल परिसर से होगी शुभारंभ
– 2000 से अधिक प्रतिभागी लेंगे मैराथन में भाग
फरीदाबाद, 19 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के उपलक्ष्य में योग को जन-जन तक पहुँचाने और नागरिकों में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से फरीदाबाद जिला प्रशासन द्वारा 20 जून (गुरुवार) को भव्य योग मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रातः 6:30 बजे सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर से आरंभ होगा।
उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस योग मैराथन का आयोजन आयुष विभाग, फरीदाबाद द्वारा एसडीएम अमित गुलिया एवं जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। इस आयोजन में लगभग 2000 से अधिक प्रतिभागी – जिनमें स्कूली विद्यार्थी, युवा, वरिष्ठ नागरिक, योग संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े नागरिक भाग लेंगे।
योग मैराथन का प्रस्तावित मार्ग इस प्रकार रहेगा
मैराथन की शुरुआत सेक्टर-12 खेल परिसर से होगी। इसके पश्चात प्रतिभागी सेक्टर-15 होते हुए टाउन पार्क की परिक्रमा करेंगे, तत्पश्चात मथुरा रोड से होते हुए लघु सचिवालय के सामने से गुजरकर पुनः खेल परिसर पर आकर समापन होगा।
योग: जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन की कुंजी – उपायुक्त
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि योग केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मन, शरीर और आत्मा के संतुलन का माध्यम है। यह मानव जीवन को तनावमुक्त, ऊर्जावान एवं रोगमुक्त बनाता है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे इस योग मैराथन में बढ़-चढ़कर भाग लें और योग को अपनी दैनिक जीवनचर्या में शामिल करें।
21 जून के मुख्य कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल भी 20 जून को: डीसी
डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि 21 जून को प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों की अंतिम समीक्षा हेतु 20 जून को ही फाइनल रिहर्सल कराई जाएगी। इसमें सभी विभागीय अधिकारियों, सहयोगी संस्थाओं, प्रशिक्षकों तथा व्यवस्था से जुड़े कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजन से संबंधित समस्त व्यवस्थाएँ पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थल एवं मार्ग की स्वच्छता, पेयजल, प्राथमिक उपचार, यातायात प्रबंधन, वॉलंटियर्स की तैनाती, प्रचार सामग्री आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आयोजन में नागरिकों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विद्यालयों, आरडब्ल्यूए, व्यापार मंडलों, सामाजिक संगठनों एवं युवाओं को आमंत्रित किया गया है। डीसी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस योग मैराथन में उत्साहपूर्वक भाग लें और “योग को अपनाएं – निरोग जीवन पाएं” के संदेश को सार्थक बनाएं।