24 घंटे के अंदर-अंदर थाना कोतवाली की टीम ने की कार्रवाई
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले शरारती तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिसके निरंतर में 20/21 अक्टूबर की रात को अपना भोजनालय पर हुई मारपीट के मामले में 24 घंटे के अंदर ही तीन आरोपितों को थाना कोतवाली की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 21 अक्टूबर को धीरज भाटीया वासी फरीदाबाद की शिकायत पर थाना कोतवाली में मारपीट व तोडफोड की धाराओं के अर्तगत एक मामला दर्ज किया गया। जिसमें आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता का NIT बस स्टेंड के पास अपना भोजनालय के नाम से ढाबा है, 20/21 अक्टूबर को मनीष नाम का लडका उनके ढाबे पर खाना लेने आया था तथा पैसे देने पर उनकी कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद रात करीब 3 बजे मनीष अपने अन्य साथियों के साथ ढाबा पर आया और उनके साथ मारपीट की तथा ढाबा में तोडफोड की।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली की टीम ने मनीष(34), आंनद @सन्नी (31) व गुंजेश(19) वासी जीवन नगर पार्ट-2 गोच्छी फरीदाबाद को गिरफ्तार कर किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया की 20 अक्टूबर को आरोपी मनीष अपने साथी आंनद उर्फ सन्नी व एक अन्य के साथ XUV गाडी में अपना भोजनालय ढाबा पर आये थे तथा खाना पैक करवाने के बाद मनीष ने ऑनलाइन पैमेंट के लिये ढाबा कर्मचारी से स्कैनर को गाडी के पास लाने को कहा, परंतू ढाबा कर्मचारी ने स्कैनर को गाडी के पास लाने से मना कर दिया। जिस पर उनकी आपस में कहासुनी हो गई, फिर मनीष वहां से अपने अन्य साथियों के साथ चला गया। इसके उपरांत मनीष आरोपिगण व अन्य साथियो के साथ 2 गाडियों में रात समय करीब 3 बजे वापस ढाबा पर आये तथा वहां पर मारपीट व तोडफोड की और वहां से भाग गये।
वारदात में प्रयोग डंडे व XUV गाडी को बरामद कर लिया गया है। मनीष का मेटल पार्टस की वर्कशाप है, सन्नी दुध का काम करता है वहीं गुंजेश, मनीष के पास ही किराये पर रहता है
आरोपी मनीष व गुंजेश को जेल भेजा गया है वहीं आरोपी सन्नी की जमानत मंजूर हुई है।






