फरीदाबाद | आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान निशा दलाल फौजदार को आगामी फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए मेयर प्रत्याशी घोषित किया। यह घोषणा गोल्फ क्लब, फरीदाबाद में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता ने की।
प्रेस वार्ता में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा में मजबूती से चुनाव लड़ेगी और भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी शासन देने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे AAP की नीतियों और विकास के एजेंडे को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी निशा दलाल फौजदार ने पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए कहा कि नगर निगम सिर्फ एक राजनैतिक प्रक्रिया ही नहीं है बल्कि हमारे जीवन की गुणवत्ता शहर की साफ सफाई और हमारी मूलभूल सुविधाओं का प्रतीक है। साथ ही यह भी कहा “मैं आपसे वादा करती हूँ कि फरीदाबाद को एक स्वच्छ, पारदर्शी और जनहितकारी प्रशासन देने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगी।