स्वच्छता सरकार व समाज की साझा जिम्मेदारी : विपुल गोयल

Spread the love

 

विकास की नई उड़ान भर रहा है फरीदाबाद : राजेश नगर

स्वच्छता का संदेश: “जैसे घर, वैसे शहर भी रखें स्वच्छ” : मेयर प्रवीण जोशी

सफाई अपनाओ – बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत नागरिकों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित

 

फरीदाबाद, 07 जुलाई। सफाई अपनाओ – बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत नागरिकों को जागरूक करने के लिए आज सेक्टर 15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर और महापौर प्रवीण जोशी उपस्थित रही।

कार्यक्रम की शुरुआत सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ की शपथ के साथ की गई।

हरियाणा सरकार के स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि स्वच्छता को लेकर देश में चल रहे प्रयासों ने आज एक व्यापक जन आंदोलन का रूप ले लिया है। एक समय था जब स्वच्छता पर सार्वजनिक मंचों से चर्चा नहीं होती थी, लेकिन वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छता का आह्वान कर पूरे देश को एक नई दिशा दी। आज, वर्ष 2025 में यही आह्वान “स्वच्छ भारत” अभियान का आधार बन चुका है, और यह आंदोलन केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि जनभागीदारी से चलने वाला सामाजिक संकल्प बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वस्थ भारत” के सपने को साकार करने के उद्देश्य से शुरू किए गए “सफाई अपनाओ – बीमारी भगाओ” अभियान के अंतर्गत देश और प्रदेश भर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान विशेष रूप से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में यह अभियान प्रदेश के कोने-कोने में सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री का यह स्पष्ट मत है कि जब तक हर व्यक्ति अपने घर, गली, मोहल्ले और आसपास की सफाई को अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी नहीं मानेगा, तब तक “स्वच्छ भारत” और “स्वस्थ भारत” का सपना अधूरा रहेगा। उन्होंने कहा कि  “स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। जब हम अपने घर को साफ रखते हैं, तो उसी भावना से अपने आस-पड़ोस को भी स्वच्छ रखना चाहिए। तभी हमारा प्रदेश और देश स्वस्थ और सशक्त बन पाएगा।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने नागरिकों से स्वच्छता के प्रति सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया है। उन्होंने आमजन से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति प्रतिवर्ष कम से कम 100 घंटे और प्रत्येक सप्ताह 2 घंटे का श्रमदान स्वेच्छा से करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने घर व कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में स्वच्छता का संकल्प ले ले तो पूरे शहर की तस्वीर बदल सकती है। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता, सहभागिता और स्वेच्छा से किया गया श्रमदान ही असली राष्ट्र सेवा है।

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि फरीदाबाद शहर आज लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है और राज्य के प्रमुख औद्योगिक व शहरी केंद्र के रूप में अपनी एक नई पहचान बना रहा है। बिजली, सड़क, जल आपूर्ति और परिवहन जैसे क्षेत्रों में किए गए निवेश और योजनाओं के कारण फरीदाबाद का कायाकल्प होता दिख रहा है। विशेष रूप से मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी से फरीदाबाद को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। यह हाईवे न केवल दिल्ली-मुंबई के बीच तेज़ यात्रा का मार्ग प्रदान करेगा, बल्कि फरीदाबाद को राष्ट्रीय राजमार्गों के नेटवर्क में और भी बेहतर ढंग से जोड़ेगा, जिससे व्यापार, उद्योग और आवागमन में अत्यधिक सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी की उस दूरदर्शिता को साकार करने की दिशा में सार्थक प्रयास है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “स्वच्छता ही सेवा है।” हरियाणा सरकार द्वारा इस भावना को न केवल अपनाया गया है, बल्कि उसे योजनाबद्ध ढंग से लागू भी किया जा रहा है। हरियाणा सरकार का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाला साबित हो रहा है। अब यह जिम्मेदारी हम सभी की है कि इस जन आंदोलन में सहभागिता निभाते हुए स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और एक स्वस्थ, स्वच्छ और विकसित भारत की नींव मजबूत करें।

मेयर प्रवीण जोशी ने इस दौरान लोगों को यह संदेश दिया गया कि “जैसे हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं कि उसमें गंदगी न आए, उसी प्रकार हमें अपने शहर को भी स्वच्छ रखना है।” इस बात पर बल दिया गया कि सफाई केवल सरकारी तंत्र की नहीं बल्कि समाज के हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जिससे हम बीमारियों से बच सकते हैं और एक स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हर नागरिक यह संकल्प ले कि जैसे अपने घर को साफ रखते हैं वैसे ही सार्वजनिक स्थलों की सफाई में भी योगदान देंगे, तो “स्वच्छ भारत” का सपना जल्दी साकार हो सकता है।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में हरियाणा सरकार के स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल, गोयल, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर और महापौर प्रवीण जोशी ने सफाई कर्मियों को पीपीई किट वितरित की और साथ ही स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हुए सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर राज्यमंत्री राजेश नागर, महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी,जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, शहरी स्थानीय निकाय के आयुक्त-सचिव विकास गुप्ता, निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा, एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल, एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर डॉ विजयपाल यादव, स्वास्थ्य अधिकारी निगम डॉ नीतीश परवाल सहित पार्षदगण रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य, विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाएं और एनजीओ और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

  • Related Posts

    समय पर जांच और इलाज गंभीर बीमारियों से बचाव का उपाय : राजेश नागर

    Spread the love

    Spread the love  – मानव सेवा ही नारायण सेवा : प्रवीण बत्रा जोशी – स्वस्थ समाज की नींव है स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता : राजीव जेटली – 417 लोगों ने करवाई…

    Continue reading
    सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व : डॉ राजेश भाटिया

    Spread the love

    Spread the love 15 जुलाई को जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों का मुर्हूत किया जाएगा: डॉ राजेश भाटिया फरीदाबाद। आगामी 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व को लेकर सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    समय पर जांच और इलाज गंभीर बीमारियों से बचाव का उपाय : राजेश नागर

    समय पर जांच और इलाज गंभीर बीमारियों से बचाव का उपाय : राजेश नागर

    सावन मनभावन: भीगते मौसम में साहित्य और संवेदना की हरियाली

    सावन मनभावन: भीगते मौसम में साहित्य और संवेदना की हरियाली

    सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व : डॉ राजेश भाटिया

    सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व : डॉ राजेश भाटिया

    भारत विकास परिषद् माधव ने शत:आयु क्लीनिक के साथ मिलकर लगाया रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर

    भारत विकास परिषद् माधव ने शत:आयु क्लीनिक के साथ मिलकर लगाया रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर

    रोड रूल्स, लाइफ टूल्स अभियान के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन, “कानून को जानो, जीवन बचाओ” थीम पर ज़ोर

    रोड रूल्स, लाइफ टूल्स अभियान के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन, “कानून को जानो, जीवन बचाओ” थीम पर ज़ोर

    प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अवश्य उठाएं किसान : डीसी विक्रम सिंह

    प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अवश्य उठाएं किसान : डीसी विक्रम सिंह