
फरीदाबाद | शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने देसी कट्टे सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम मुजेसर एरिया में गस्त पर थी । अपराध शाखा टीम को अपने गुप्त सूत्रों से सेक्टर 22 मच्छी मार्किट मोड़ नियर हनुमान मंदिर फरीदाबाद के पास देसी कट्टा होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने एक व्यक्ति को काबू किया मौके पर आरोपी से देसी कट्टा बरामद किया गया। काबू आरोपी अजहर (22) वासी भडाना चौक सारन का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देसी कट्टे को सिकंदराबाद उत्तर प्रदेश में किसी व्यक्ति से ₹1500 में खरीद कर लाया था। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था।