
फरीदाबाद 25 जुलाई | फरीदाबाद के विभिन्न स्कूल कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में करीब 168000 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे परीक्षा केंद्र तक जाने क लिए परीक्षार्थियों के पर्सनल वाहन व पब्लिक ट्रांसपोर्ट की वजह से शहर की प्रमुख सड़कों पर वाहनों का दबाव रहेगा | सुचारू यातायात व्यस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या मैं ट्रैफिक पुलिस कर्मी लगाए गये है कही पर भी जाम ना लगे यह सुनिश्चित करेगे ताकि परीक्षार्थी को परिक्षा केंद्र पर पहुंचाने में परेशानी नहीं आए
ACP ट्रैफिक शलेंद्र सिंह ने डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी के निर्देशानुसार आज CET परीक्षा की तैयारियों को लेकर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मीटिंग लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी चौराहों पर चौक चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा
CET परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी:
प्रथम शिफ्ट के लिए सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक वाहनों का आवागमन अधिक रहेगा
द्वितीय शिफ्ट के लिए दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक वाहनों का आवागमन अधिक रहेगा
शाम 5:00 बजे से 6:30 बजे तक पेपर खत्म होने के बाद वाहनों का सड़कों पर दवाब बढ़ेगा
इसलिए आम नागरिकों से अपील है कि उपरोक्त तीनों टाइम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें।
1. नहरपार क्षेत्र (Sector 75, Exit 6, Sarvodaya region) के जाम संभावित एरिया
BPTP चौक से Amolik Heights तक
Sector 75 से DPS चौक Palla रोड
Sector 86 की ओर जाने वाले मार्ग
कुल केंद्र: 24 स्कूल
DPS चौक के आस पास – 9 स्कूल
Amolik चौक के आस पास – 6 स्कूल
Old Palla रोड – 9 स्कूल
2. NIT फरीदाबाद दशहरा ग्राउंड के जाम सम्भावित एरियाः
Ajronda से Neelam flyover – B.K Hospital रोड
Sector 28 से Magpie Crossing
कुल केंद्रः 48 स्कूल
Dussehra Ground NIT के आस पास – 20 स्कूल
Sector 28 Metro Station के पास 7 स्कूल
Magpie के आस पास – 17 स्कूल
Sector 12 Prade Ground के पास 4 स्कूल
3. Surajkund – Ibiza Town – Lakewood City Parking के जाम सम्भावित एरिया
Surajkund Road
Charmwood Crossing
Lakewood Parking Zone
कुल केंद्र: 13 स्कूल
Manav Rachna University, Surajkund के आस पास- 6 सेंटर
Surajkund Town Area के आस पास- 6 सेंटर
Anangpur Area के आस पास- 1 सेंटर
4. बल्लभगढ़ क्षेत्र के जाम सम्भावित एरिया
Bus Stand से Tigaon रोड
JC Bose Campus रोड
NH-19 (National Highway)
कुल केंद्र: 41 स्कूल
Ballabhgarh Bus Stand एरिया 31 स्कूल
JC Bose University के आस पास- 10 स्कूल
इन समयों पर DPS चौक, Amolik चौक, Old Palla, B.K Chowk, Dussehra Ground, Surajkund Road, Ballabhgarh बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में जाम की स्थिति बन सकती है।
परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय निकाल कर चलने की सलाह दी जाती है।
Google Maps/MapMyIndia पर Traffic Updates अवश्य देखें।
ट्रैफिक पुलिस सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन: 0129-2267201, 222 5999 पर डायल करे।